Top News

हाईकोर्ट मे आमने सामने होगें WhatsApp और सरकार, इस बड़ी वजह से WhatsApp ने दर्ज किया केस-

बीते कुछ दिनों में भारत सरकार और सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्मस् जैसे Twitter, Instagram, Facebook, WhatsApp के बीच विवाद तेजी से बढ़ता देखा जा रहा है। हाल ही में भारत सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन्‍स का विरोध करते हुए व्‍हाट्सप कंपनी ने दिल्‍ली हाईकोर्ट में मुकदमा दर्ज कराया है,  WhatsApp कंपनी का मानना है कि सरकार द्वारा जारी इन सभी गाइडलाइन्‍स का पालन करने पर यूजर्स की प्राइवेसी खत्‍म हो जाएगी।

सरकार की नई पॉलिसी पर चल रहा विवाद

फरवरी 2021 में केंद्र सरकार ने सभी सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म के लिए नई गाइड लाइन्‍स जारी की थी जिनमें सभी सोशल मीडिया कंपनियों को यूजर की पहचान बताने की पॉलिसी शामिल थी, इसके अलावा कई ऐसी गाइडलाइन्‍स सरकार द्वारा जारी की गई थी जो सोशल मीडिया यूजर्स की प्राइविसी के लिए सुरक्षित नही है।

WhatsApp का बयान

भारत में व्‍यापक रूप से उपयोग किया जाने वाले सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म WhatsApp ने अपने बयान में साफ तौर पर कहा कि WhatsApp एक एंड टू एंड डिस्क्रिपशन है जिसमें यूजर्स का सभी डाटा कोई तीसरा व्‍यक्ति नहीं पड़ सकता, अगर सरकार किसी यूजर्स पर कार्यवाही करना चा‍हती है तो हम सरकार की मदद करने के लिए तैयार हैं लेकिन सरकार की नई गाइडलाइन का पालन करने का मतलब है एंड टू एंड डिस्क्रिपशन जोकि यूजर्स की प्राइविसी के साथ खेलने के बराबर है। भारत में व्हाट्सएप के करीब 55 करोड़ से भी ज्‍यादा यूजर्स हैं।

यह भी जरूर पढ़ें- सोशल मीडिया गाइडलाइन्‍स: 26 मई से बंद हो सकते हैं फेसबुक और ट्विटर, जानिए वजह

ट्वीटर पर ट्रैंड हुआ #WhatsApp

सोशल मीडिया यूजर्स सरकार की गाइडलाइन और WhatsApp की प्रतिक्रया को लेकर अपने विचार साझा करे रहे हैं।

यह भी जरूर पढ़ें- क्‍या है #KooApp जो भारत में लेगा ट्वीटर की जगह

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp