Top News

सोशल मीडिया गाइडलाइन्‍स: 26 मई से बंद हो सकते हैं फेसबुक और ट्विटर, जानिए वजह

साल की शुरुआत में 25 फरवरी को, इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MEITy) ने सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को नए नियमों का पालन करने के लिए तीन महीने की समय सीमा दी थी। जो कि 26 मई को खत्‍म होने जा रही है, इसी गाइड लाइन को ध्‍यान में रखते हुए केंद्र सरकार फेसबुक और ट्वीटर अकाउंट को भारत में हमेशा के लिए बैन कर सकती है।

केंद्र सरकार के आदेश का नहीं हुआ पालन

ट्वीटर और फैसबुक पर लगातार आ रही शिकायतों को लेकर केंद्र ने सोशल मीडिया की गाईडलाइन में कई बदलाव के आदेश दिए थे जिनमें, नए अधिकारियों की नियुक्ति, सोशल मीडिया यूजर्स का सहीनाम और संपर्क पता देना, शिकायत का तुरंत समाधान, आपत्तिजनक सामग्री पर निगरानी रखना, रिपोर्ट करने पर आपत्तिजनक सामग्री को हटाना शामिल है।

अब तक, भारतीय सोशल मीडिया #KooApp को छोड़कर किसी भी कंपनी ने कथित तौर पर ऐसे किसी अधिकारी को नियुक्त नहीं किया है।

हालांकि, कई भारतीय सोशल मीडिया यूजर्स इस खबर से परेशान हैं क्‍योंकि भारत में करोड़ो की संख्‍या में फेसबुक और ट्वीटर यूजर्स हैं। यही कारण है कि सोशल मीडिया यूजर्स ट्वीटर पर #IStandWithTwitterIndia  #TwitterIndia #KooApp #TwitterBan ट्रैंड चला रहे हैं।

सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

यह भी जरूर पढ़ें- क्‍या है #KooApp जो भारत में लेगा ट्वीटर की जगह

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp