Top News

Weather Update: होली के दिन कई राज्यों में बारिश के आसार, होली तक देश मे कई स्थानों पर बदला रहेगा मौसम

Weather

देश मे होली के त्योहार के बीच मौसम (Weather) का मिजाजी बदलता दिख रहा हैं। इस बार देश के कई राज्यों मे होली तक बारिश गिरने की सम्भावना बताई जा रही। IMD के अनुसार होली के पहले राजस्थान, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और गुजरात मे हल्की बारिश होने के आसार हैं।

होली के दिन इन राज्यों मे ऐसा होगा मौसम (Weather)

इस बार होली के दिन झारखंड मे भारी बारिश होने की संभावना हैं। साथ ही राजस्थान के कोटा, उदयपुर, भरतपुर, अजमेर संभाग मे होली के दिन बारिश हो सकती है।

Weather

credit: google

तो वही दिल्ली मे होली के दिन यानी 8 मार्च को दिन हवाओ की गति धीमी रहेगी, लेकिन शाम 5:30 से रात 11:30 हवाओ की गति मे तीव्रता नजर आएगी।

मध्यप्रदेश मे ऐसा रहेगा मौसम

मौसम (Weather) के मामले मे यदि मध्यप्रदेश की बात करे तो कुछ समय पहले 5 मार्च तक हल्की बारिश के बाद तापमान में वृद्धि के अनुमान लगाए गए थे। लेकिन अब मौसम विभाग के अनुसार होली तक बारिश के साथ ओले गिरने के अनुमान लगाए जाता रहे हैं।

Weather

credit: googleWeather Department के अनुसार भोपाल ,इंदौर, उज्जैन, नर्मदापूरमे मे अगले 24 घंटे मे भारी बारिश होने की सम्भावना हैं। इस दौरान काले बदल के सतह बिजली गिर सकती हैं।

Also read: MP Weather : मार्च महीने के पहले दिन तापमान में गिरावट, काले बादल के साथ कई शहरों में बूंदा बांदी

IMD मुंबई ने दी चेतावनी, तेज हवाओ के चलने की संभावना

Weather

credit: google

IMD मुंबई ने घोषणा करते हुए सभी मुंबई निवासियों को चेतावनी दी हैं कि अगले 3 से 4 घंटों मे पालघर, थाणे, नासिक, अहमदाबाद जिलों मे 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं। साथ ही IMD ने हल्की बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना बताई हैं।

Also read: MP Weather Update: Terrible Situation in Districts Adjoining Narmada River Due to Continuous Rainfall

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp