Madhya Pradesh

MP Weather : मार्च महीने के पहले दिन तापमान में गिरावट, काले बादल के साथ कई शहरों में बूंदा बांदी

Weather

MP Weather : बुधवार को मध्यप्रदेश मे राजधानी भोपाल सहित कई शहरों के  तापमान मे गिरावट नजर आई। जी हाँ, मार्च का महीना शुरू हो चुका हैं लोग अब गर्मी के आने का इंतजार कर रहे हैं लेकिन ऐसे में मौसम Weather में कुछ अलग बदलाव देखने को मिल रहे हैं। गर्मी के समय में चक्रवाती हवाओ के झोंकों ने मौसम( MP Weather) का रंग ही बदल दिया।

भोपाल सहित जबलपुर, सागर, सिवनी, मंडला, अनूपपुर, छिंदवाड़ा, विदिशा, शहडोल, अशोकनगर, हरदा, कटनी और बैतूल सहित कई शेयर में मौसम के तापमान मे गिरावट नजर आई । कई स्थानों में हल्की बूंदा बांदी के साथ बादल छाए रहे।

मौसम (MP Weather) तापमान में गिरावट का कारण

Weather

credit: google

मौसम विज्ञानिको ने इस बदलते मौसम(Weather) का कारण बताते हुए कहा कि राजस्थान के दक्षिणी-पश्चिम हिस्से मे चक्रवाती हवाओ का घेरा बनने के कारण ऐसा हो रहा हैं। इसका प्रभाव मध्यप्रदेश पर नजर आ रहा हैं, इसी चलते मौसम (Weather) में ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं।

Also read: MP Weather Update: फरवरी में गर्मी ने ढाया सितम, मौसम विभाग ने किया अलर्ट

मौसम विज्ञानिको की माने तो गुरुवार यानी आज भी मध्यप्रदेश में कई स्थानों में ऐसा ही मौसम देखने को मिलेगा। मौसम विज्ञानिक एचएस पांडे के अनुसार गुरुवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों मे बादल छाए रहेंगे।

मार्च मे बढ़ सकता हैं तापमान

मौसम में गिरावट बावजूद विज्ञानिको ने इस बात की जानकारी दी हैं कि मार्च का महीना तापमान में वृद्धि लेकर आएगा। 16 मार्च के पहले तक प्रदेश का तापमान 38 से 39 डिग्री तक पहुंच सकता हैं। वही 16 मार्च के बाद तापमान में और अधिक वृद्धि देखने को मिलेगी। जहा पारा 40 से 42 डिग्री तक पहुंच जाएगा। वही इसके बाद लगातार पारे में वृद्धि होती दिखाई देगी।

mp Weather

credit: google

इसके साथ ही रात के तापमान मे भी बढ़ोतरी होगी। मार्च मे रात का तापमान 26 डिग्री तक पहुच जाएगा। फ़िलहाल तो लोगों ने फरवरी के महीने में ही पंखे चालू करके सोना शुरू कर दिया हैं। वर्तमान में पारा 19 डिग्री के पार जा चुका हैं। वही नर्मदापूरम में तो सबसे ज्यादा 21 डिग्री तक पारा पहुच चुका हैं। रात के तापमान में 18 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली हैं।

फ़िलहाल राजधानी भोपाल मे 5 मार्च तक बूंदा बांदी के आसार बने रहने की संभावना हैं। दिन मे समान्य तापमान रहेगा।

Also read: MP Weather Update: Terrible Situation in Districts Adjoining Narmada River Due to Continuous Rainfall

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp