Top News

North-East Election Live: तीनों राज्यों के CM अपनी सीटों पर जीते, नगालैंड की पहली महिला MLA बनीं। बीजेपी को भारी बढ़त!

North-East Election Live

North-East Election Live: नॉर्थ-ईस्ट के तीन राज्यों के चुनाव परिणाम आज, रूझानों में नागालैंड और त्रिपुरा में बीजेपी का जादू, मेघालय में NPP आगे।

त्रिपुरा, मेघालय और नागालैंड विधानसभा चुनाव की वोटों की गिनती जारी है। ज्यादातर सीटों के परिणाम आ चुके हैं। साथ ही कई सीटों पर राजनीतिक बलों ने बढ़त बना ली है। मेघालय के NPP में अभी 25 सीटें आ रहीं हैं। राज्यों की सभी सीटों पर रुझान अब स्पष्ट होते जा रहे हैं।

 बड़े अपडेट…

  • तीन राज्यों के सीएम अपनी सीटों पर जीते। त्रिपुरा में माणिका साहा को पश्चिम त्रिपुरा की नगर बरदोवाली, मेघालय में कॉनराड संगमा को वेस्ट गारो हिल्स की दक्षिण तुरा (ST) सीट से और नगालैंड में नेफ्यू रियो को कोहिमा की नॉर्दन अंगामी ।। (ST) सीट पर जीत हासिल की है।
  • प्रधानमंत्री रात 8 बजे बीजेपी मुख्यालय पर जाएंगे और तीनों राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों पर स्पीच देंगे।
  • हेकानी जाखालू दीमापुर ।।। सीट जीतकर नगालैंड की पहली महिला MLA बन गई हैं। 1963 में नगालैंड राज्य बना था, तब से कोई महिला विधीनसभा चुनाव नहीं जीती थी।

  • त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा पश्चिम त्रिपुरा से जीते। उन्होंने कहा कि त्रिपुरा में जनता की जीत हुई है।
  • नगालैंड के सीएम नेफ्यू रियो कोहिमा की नॉर्दन अंगामी ।। सीट से आगे चल रहे हैं।
  • मेघालय के सीएम कॉनरॉड संगमा दक्षिण तुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

North-East Election Live

नागालैंड और त्रिपुरा में भाजपा को बढ़त मिलती नजर आ रही है। मेघालय में एनपीपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है। (North-East Election Live)

नगालैंड में बीजेपी गठबंधन को 40 सीटों और त्रिपुरा में 33 सीटों पर बढ़त है। मेघालय में एनपीपी 24 सीटों पर आगे चल रही है। बीजेपी यहां 5 सीटों तक सिमटती दिखाई पड़ रही है।

North-East Election Live

Credit- Google

वोटिंग के बाद आए एग्जिट पोल्स में त्रिपुरा-नागालैंड में भाजपा गठबंधन को बहुमत की आशंका है। मेघालय में किसीको स्पष्ट बहुमत के संकेत नहीं दिखाई दे रहे हैं। (North-East Election Live)

ये हैं मौजूदा कंडीशन…

  • रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रद्योत देबबर्मा की त्रिपुरा मोथा पार्टी ने बीजेपी का समर्थन करने का ऐलान किया है। कहा है कि यदि बीजेपी जनजातियों के लिए मजबूती से हमारे साथ खड़ी होगी, तो हम उसे समर्थन देंगे।
  • त्रिपुरा के सीएम माणिक साहा पश्चिम त्रिपुरा से आगे चल रहे हैं। (North-East Election Live)
  • नागालैंड के सीएम नेफ्यू रियो कोहिमा की नॉर्दन अंगामी द्वितीय सीट से आगे हैं।
  • मेघालय सीएम कॉनरॉड संगमा दक्षिण तुरा सीट से आगे चल रहे हैं।

इतना कम हुआ त्रिपुरा मतदान का ग्राफ

त्रिपुरा में विधानसभा चुनाव में 16 फरवरी को 60 सीटों पर 86.10 फीसदी मतदान हुआ। यह पिछले चुनाव से चार प्रतिशत कम रहा। 2018 में त्रिपुरा में 59 सीटों पर 90 फीसदी मतदान हुआ था।

बीजेपी 35 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी थी। इसके साथ ही बीजेपी ने लेफ्ट के 25 साल के गढ़ को ध्वस्त कर दिया था। पिछले चुनाव में जीत के बाद पार्टी ने बिप्लब देव को सीएम बनाया था। लेकिन मई 2022 में माणिक साहा को मुख्यमंत्री बनाया गया। पार्टी ने साहा के नेतृत्व में चुनाव लड़ा था।

North-East Election Live

Credit- Google

2023 के चुनाव में बीजेपी ने सभी 60, लेफ्ट-कांग्रेस के गठबंधन ने 47 और 13 सीटों पर चुनाव लड़ा। टिपरा मोथा पार्टी ने 42 सीटों पर चुनाव लड़ा। इस तरह राज्य में त्रिकोणीय मुकाबला की उम्मीद है।

2018 के चुनाव में बीजेपी को 35, CPIM को 16 और IPFT को  7 सीटें मिली थीं। बीजेपी की सरकार बनी थी। (North-East Election Live)

मेघालय में पिछले चुनाव से ज्यादा वोटिंग

मेघालय में 27 फरवरी को 60 में से 59 सीटों पर मतदान हुआ। 85.27% वोटिंग की गई। सोहियोंग सीट पर UDP उम्मीदवार एचडीआर लिंगदोह के निधन की वजह से चुनाव टाल दिया गया था।

2018 में 67 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। इस बार एनपीपी ने 57, भाजपा-कांग्रेस ने 60-60 और टीएमसी ने 56 सीटों पर कैंडिडेट उतारे हैं। (North-East Election Live)

नागालैंड में इतनी वोटिंग (North-East Election Live)

नागालैंड के 16 जिलों की 60 में से 59 विधानसभा सीटों पर 27 फरवरी को मतदान हुआ था। यह पिछले साल की तुलना में 10 फीसदी ज्यादा है। 2018 में यहां 75 प्रतिशत वोटिंग हुई थी।

North-East Election Live

Credit- Google

 

यहां 10 फरवरी को अकुलुतो विधनसभा क्षेत्र से कांग्रेस के कैंडिडेट खेकाशे सुमी ने नामांकन वापस ले लिया था, जिसके बाद बीजेपी कैंडिडेट कजेतो किनिमी को निर्विरोध चुना गया था। नागालैंड में अभी नेशनल डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी की सरकार है। नेफ्यू रियो अभी सीएम हैं।

Also Read: Gas Cylinder: कॉंग्रेस का बड़ा दावा- 2024 में अगर हमारी सरकार बनी, तो घरेलु गैस Cylinder का दाम 500 रुपये से अधिक नहीं होगा।

NDPP 2017 में अस्तित्व में आई थी। एनडीपीपी ने तब 18 और बीजेपी ने 12 सीटें जीती थीं। दोनों दलों ने चुनाव से पहले गठबंधन किया था।

Also Read: Union Budget 2023: Budget Memes Related to Schemes Like Cigarettes’ Price Hike!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp