Politics

Gas Cylinder: कॉंग्रेस का बड़ा दावा- 2024 में अगर हमारी सरकार बनी, तो घरेलु गैस cylinder का दाम 500 रुपये से अधिक नहीं होगा।

Gas Cylinder

Gas Cylinder: कॉंग्रेस प्रवक्ता और वरिष्ट नेता ने कहा जब हम ये काम राजस्थान में कर सकते हैं तो पूरे देश मे क्यूँ नहीं ? उन्होंने कहा कि हम प्रण लेते हैं कि 2024 में अगर हमारी सरकार बनी तो घरेलु गैस cylinder की कीमत 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगी।

होली से पहले घरेलु गैस cylinder के दाम में वृद्धि को लेकर कॉंग्रेस ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की 2024 में अगर सत्ता में आते हैं तो गैस cylinder की कीमत 500 रुपये से कम होगी।

कॉंग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लभ ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधा और कहा कि मित्रकाल में बड़ी बेरहम हो गई है मोदी सरकार। रसोई गैस 1100 तो कमर्शियल गैस 2100 के पार, अपने मित्रों पर खूब बरसाये प्यार और देश की जनता करे महँगाई से हाहाकार।

Gas Cylinder: ‘मोदी सरकार ने ठीक होली से पहले दिया महँगाई का तोहफा’

Gas Cylinder

Source – Google

Gas Cylinder: गौरव बल्लभ ने तंज कसते हुए कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने जनता को होली के ठीक पहले महँगाई का तोहफा दिया है। पीएम मोदी नहीं चाहते की आम जनता होली पर अपनी रसोई में कुछ बनाए| वो ये भी नहीं चाहते की वो बाहर से कुछ खरीद सके।

उन्होंने कहा घरेलू सिलेंडर पर मोदी सरकार 5 प्रतिशत की GST भी लेती है, वहीं कमर्शियल सिलेंडर पर 18 प्रतिशत GST लेती है। गौरव वल्लभ ने कहा, “अगर आप बाहर से मिठाई लेंगे तो वो भी महंगी पड़ेगी ही क्योंकि कमर्शियल सिलेंडर पर भी GST 18 प्रतिशत है। तो मोदी जी चाहते हैं कि ना तो आप मीठा खाओ, ना नमकीन खाओ, ना दूध का सेवन करो, लेकिन कहो थैंक्यू मोदी जी।”

गैस CYLINDER 2014 के समय 500 के भीतर आता था, लेकिन अब उसकी कीमत 1100 रुपये तक पहुंच गयी है।\

Gas Cylinder

Source – Google

Gas Cylinder: गौरव वल्लभ ने सवाल किया कि रसोई गैस का सिलेंडर 2014 में जो 500 का आता था अब वो 1100 के पार कैसे पहुंच गया है ? पेट्रोलियम मंत्रालय द्वारा बनाई गई टेबल के मुताबिक 2004-2005 से लेकर 2013-2014 के बीच सिलेंडर पर सब्सिडी 2 लाख 14 हजार करोड़ रूपये दी जब केंद्र में कॉंग्रेस की सरकार थी।

कांग्रेस ने 10 साल में 2 लाख 14 हजार करोड़ सब्सिडी इसलिए दी ताकी रसोई गैस के दाम 500 के बाहर ना जा पाए। गौरव ने कहा कि उस समय जो गैस बाहर से हम मंगाते थे उस दौरान कीमतें आज से ज्यादा थी, लेकिन उसको हमने 500 के बाहर नहीं जाने दिया।

वहीं मोदी सरकार ने पिछले 9 सालों में 36 हजार 500 करोड़ रुपये सब्सिडी दी है। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि जब सवाल पूछा जाता है तो कहते हैं कि सिलेंडर लो गैस भरवाओ उज्जवला योजना है लेकिन उज्जवला योजना में दूसरा सिलेंडर भरवाएं तो भरवाएं कैसे ?

अगर 2024 में हमारी सरकार बनी तो गैस cylinder की कीमत 500 रुपये से ज्यादा नहीं होगी|

Gas Cylinder

Source – Google

Gas Cylinder: गौरव बल्लभ ने कहा कि राजस्थान में कॉंग्रेस की सरकार है और गैस cylinder 500 रुपये से कम में दे रही है। हमारी मांग है कि रसोई गैस की कीमत पूरे देश में 500 रुपये से कम होना चाहिए। अगर यह कीमत 500 रुपये से अधिक होगा तो ये GDP के लिए नुकसानदायक होगा।

ये भी पढ़े: Arvind Kejriwal ने कहा कि PM अति कर रहे जैसे इंदिरा गांधी ने की थी, सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भड़के सीएम

वहीँ उन्होंने कहा अगर 2024 में हमारी सरकार बनी तो घरेलु रसोई गैस की कीमत 500 रुपये से कम कर दी जाएगी। उन्होंने कहा ये काम हम अगर राजस्थान में कर सकते हैं तो पूरे देश में क्यूँ नहीं।

ये भी पढ़े: Atique Ahmad: अतीक को सता रहा एनकाउंटर का डर, सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी में कही ये बात!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp