Politics

Atique Ahmad: अतीक को सता रहा एनकाउंटर का डर, सुप्रीम कोर्ट में लगाई अर्जी में कही ये बात!

Atique Ahmad

यूपी। बाहुबली अतीक अहमद (Atique Ahmad) ने अपनी सुरक्षा को लेकर सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। अतीक अहमद ने सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दायर कर कहा है कि उसे यूपी में दर्ज मामलों की सुनवाई के लिए गुजरात से बाहर न भेजा जाए।

उसकी सुरक्षा और जान को खतरा है। अतीक अहमद (Atique Ahmad) की तरफ से वकील हनीफ खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है। याचिका में अहमदाबाद जेल से यूपी की जेल में प्रस्तावित ट्रांसफर का विरोध किया गया है।

अतीक (Atique Ahmad) की याचिका में ऐसा बताया गया है कि यूपी सरकार के कुछ मंत्रियों के बयान से ऐसा लगता है कि उनका फर्जी एनकाउंटर किया जा सकता है। सीएम आदित्यनाथ योगी ने माफिया और आरोपियों को मिट्टी में मिला देने की बात कही है।

यूपी जाने पर सेंट्रल फोर्स की मांग

वहीं, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक गाड़ी पलटने की आशंका भी जता चुके हैं। अगर उन्हें यूपी भी लाया जाए, तो सेंट्रल फोर्स की देखरेख में लाया जाए। अन्यथा उनके मामलों का वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से ही हो।

Atique Ahmad

Credit- Google

यदि पुलिस कस्टडी में रखकर ही पूछताछ करनी है, तो गुजरात में ही कोर्ट परिसर के आसपास गुजरात पुलिस की निगरानी में ही यह सब किया जाए।

त्वरित सुनवाई की अपील

अतीक (Atique Ahmad) के वकील हनीफ ने कहा कि वो इस याचिका पर अर्जेंट सुनवाई गुरूवार सुबह चीफ जस्टिस की अदालत में कर सकते हैं। फिलहाल देखना होगा कि आगे मामले में और क्या नया मोड़ आता है?

Also Read: 4 Zodiac Signs Who Will Break Your Relationship With Your Spouse

अतीक के करीबियों के घर बुलडोजर

जानकारी के तौर पर बता दें कि अतीक अहमद (Atique Ahmad) के वकील ने उमेश पाल हत्याकांड की जांच के लिए अहमदाबाद जेल से यूपी जेल में ट्रांसफर के खिलाफ हैं।

Atique Ahmad

Credit- Google

उत्तर प्रदेश में राजू पाल की हत्या के गवाह की सनसनीखेज दिनदहाड़े हत्या के कुछ दिनों बाद, हत्या की साजिश रचने वाले गैंगस्टर अतीक अहमद (Atique Ahmad) के करीबी रिश्तेदार के घर बुलडोजर चला है।

Also Read: Ear Wax: कान का मैल करने वालों हो जाओ सावधान, चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत। कैसै करें कान के मैल की सफाई जान लें!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp