Health

Ear Wax: कान का मैल करने वालों हो जाओ सावधान, चुकानी पड़ सकती है भारी कीमत। कैसै करें कान के मैल की सफाई जान लें!

Ear Wax

Lifestyle: कान के अंदर पाए जाने वाले पीले रंग के पदा‍र्थ को आम भाषा में कान का मैल (Ear Wax) कहा जाता है, कई लोग इसे गंदगी मानकर रोजाना कान की सफाई करते हैं।

लेकिन यह मैल कान को हेल्दी रखने के लिए जरूरी होता है। वास्तव में आप जिसे मैल समझकर साफ करते हैं वो एक तरह का वैक्स होता है जो आपके कान के लिए सबसे जरूरी चीज है। इसे ईयरवैस्स कहते हैं। इसका मेडिकल शब्द सिरूमन है।

बता दें कि किसी भी नुकीली या माचिस की तीली से कान का मैल (Ear Wax) कभी भी साफ नहीं करना चाहिए। इससे आपके पर्दें को नुकसान पहुंच सकता है। डॉक्टर इस मैल को ईयरबड्स से भी साफ ना करने की सलाह देते हैं।

इन लोगों से रहें दूर

हमारे आसपास कई ऐसे लोग घूमते हैं जो कुछ रुपये के बदले में आपके कान की पूरी तरह से सफाई करने का दावा करते हैं, वो कान के करते हैं।

ऐसे लोग कान में मौजूद Ear Wax को गंदगी बताकर आपको इतना असहज कर देते हैं कि आप उनसे सफाई करवाने के लिए तैयार हो जाते हैं। ये लोग हर शहर और कस्बे में घूमते हैं।

Ear Wax

Credit- Google

राजधानी दिल्ली की ‍कई जगहों पर पिठले कुछ समय में ऐसे लोगों की संख्या बढ़ी है जो 20 रुपये से लेकर 200 रुपये में आपके कान को पूरी तरह से साफ (Ear Wax) करने का वादा करते हैं।

इतना ही नहीं ये अपने ग्राहकों को यकीन दिलाने के लिए ग्राहकों के कानों से चने के दाने बराबर मैल निकाल देते हैं। इससे उन लोगों को कोई फर्क नहीं पड़ता कि बिना जानकारी के ऐसा करने से कानों पर कितना बेकार प्रभाव हो सकता है, इससे पर्दे खराब हो सकते हैं।

एक्सपर्ट का क्या है कहना?

इस बारे में विशेषज्ञों का क‍हना हैं कि राह चलते किसी अनजान शख्स से Ear Wax साफ कराना बेहद खतरनाक हो सकता है। उनके पास ना अनुभव है और ना ही कोई हाई-टेक उपकरण। कान साफ कराने के चक्कर में आपके पर्दे में छेद भी हो सकता है।

Ear Wax

Credit- Google

अगर आपके कान में मैल (Ear Wax) बनता है तो सीधे किसी ईएनटी सर्जन के पास जाएं। हर सरकारी अस्पताल में ENT स्पेशलिस्ट मौजूद होता है, वहां न के बराबर फीस चुकाकर आप उचित इलाज करा सकते हैं।

अक्सर लोग ईयर बड्स से कान साफ करने की कोशिश करते हैं लेकिन उससे मैल बाहर नहीं निकलता बल्कि और अंदर चला जाता है। इसके इस्तेमाल से कान के कैनाल को भी नुकसान पहुंच सकता है।

Also Read: Wuling Mini EV: The Most Sold EV In The Country

Ear Wax बनने में लगता है इतना समय

कान में मैल (Ear Wax) जमना एक सामान्य बात है और इसका मतलब यह नहीं कि आप गंदे हैं। यहकान के बाहरी हिस्से और ईयर कनालकी कोशिकाओं से निकले नेचुरल ऑयल से बनता है।

Ear Wax

Credit- Google

Ear Wax मतलब मैल, एक सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। यह कान की त्वचा को चोट से बचाता है। यह वैक्टीरिया, वायरस, फंगस और पानी से भी कान की सुरक्षा करता है। यह मैल ही आपके कान को साफ और स्वस्थ रखने में मदद करता है।

Also Read: Vivo ने लॉन्च किया अपना धांसू मोबाइल, मिलेगा कलर चेंजिंग का फीचर, कीमत भी बहुत कम

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp