Virat Kohli Press Conference: विराट कोहली ने तोड़ी चुप्पी, प्रेस कांफ्रेंस में दिए सभी सवालों के जवाब
Virat Kohli Press Conference HIGHLIGHTS: कैप्टन विराट ने पिछले दिनों से चल रहीं तमाम अटकलों और विवादों के बाद पहली मीडिया के सामने आए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कोहली मीडिया के सामने आए और वनडे कप्तानी से हटाने से जुड़े सवालों के साथ साथ तमाम उन मुद्दो पर बता की जो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं।

Virat Kohli Press Conference HIGHLIGHTS: कैप्टन विराट ने पिछले दिनों से चल रहीं तमाम अटकलों और विवादों के बाद पहली मीडिया के सामने आए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कोहली मीडिया के सामने आए और वनडे कप्तानी से हटाने से जुड़े सवालों के साथ साथ तमाम उन मुद्दो पर बता की जो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं।
कप्तानी को लेकर दिया ये बयान
वनडे क्रिकेट की कप्तानी से हटाए जाने पर कोहली ने अपने बयान में कहा कि “जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ी, तो मैंने बीसीसीआई को बताया उसमें कुछ गलती नहीं थी और सभी सदस्यों ने मेरे फैसले को सही तरीके से लिया। .मैंने चयनकर्ताओं को बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहूंगा, हालांकि चयनकर्ता कोई फैसला लेते हैं तो मैं तैयार हूं। चयनकर्ताओं ने बाद में जो फैसला किया, वो सामने है।“
#viratkholi on ODI captaincy,
— SAURABH SAGAR (@SAURABHSAGR) December 15, 2021
"There was no communication prior to that at all from the selectors"#ShameOnBCCI #RohithSharma#IndvsSA
VC- AAJTAK pic.twitter.com/TeHXr5NWr9
कोहली ने यह भी कहा कि 16 सितंबर के बीच वनडे कप्तानी से हटाए जाने पर उनका BCCI से कोई संवाद नहीं हुआ था। कोहली ने कहा, "टेस्ट सीरीज के लिए आठ दिसंबर को चयन बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था।" “जब मैंने टी20ई कप्तानी के फैसले की घोषणा की, तब से लेकर आठवें (दिसंबर के) तक के बीच में किसी ने मुक्षे कप्तानी से हटाने के बारे में कुछ नहीं बताया,
Virat Kohli: Before the selection call, I was told I won't be the captain and I said okay. After the meeting we had a brief chat and that's it. I was not communicated at all.
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) December 15, 2021
रोहित और मेरे बीच सब कुछ सही।
कोहली ने अपने और वनडे और टी 20 के वर्तमान कप्तान रोहिट शर्मा के बीच विवाद को लेकर कहा कि मेरे और रोहित के बीच कोई खलल नहीं है, मुक्षे अच्छा लगेगा में रोहित की कप्तनी में खेलूगां। यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।
Virat Kohli: Mere aur Rohit k beech mein kuch nahi hai. Mai 2.5 saal se yahi bol raha hu. Mai thak chuka hu bol bol ke. Mai jo bhi chahunga ya karunga wo team ko neeche karne ke liye nahi hoga. Mere aur Rohit k beech koi problem nahi hai.
— Subhayan Chakraborty (@CricSubhayan) December 15, 2021
IND vs SA वनडे सीरीज में खेलेंगे विराट
विराट कोहली ने सीधे शब्दों में कहा कि वह रोहित शर्मा की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज खेलेगें।
सौरभ गांगुली और जय शाह पर भड़के लोग:
विराट कोहली के चौंकाने वाले बयानों के बाद लोग सोशल मीडिया पर गांगुली और जय शाह की जमकर खिंचाई कर रहे हैं क्योंकि बीसीसीआई के अध्ययक्ष सौरभ गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि कप्तानी से हटाने के 24 घंटे पहले उन्हें मेल किया था लेकिन विराट कोहली ने इस बात को नकारा है।
Breaking: Kohli contradicts Ganguly's statement.
— Here for ???? kohli. (@Viratko66401481) December 15, 2021
"I was never told that I should not leave T20I cricket captaincy": virat .Kohli
#viratkholi #ganguly #ViratKohli pic.twitter.com/m2PvE9rRwX
#BCCI #viratkholi #Kohli
— Hemant (@Sportscasmm) December 15, 2021
Them: Which is a better Joker? Joaquin Phoenix or Heath Ledger
Me: Ganguly and Jay Shah - BCCI pic.twitter.com/cjnKqFzTsf
Deadly duo which destroyed every opponent on and off feild ???? #viratkholi #BCCI pic.twitter.com/EJ8OON74ta
— A.J. (@beingabhi2712) December 15, 2021
#viratkholi
— @TheSunil18????????,,vk18 (@YgSunil) December 14, 2021
Virat sir is available for odi series in SA@imVkohli pic.twitter.com/5lcOWempXb
यह भी जरूर पढें - ब्रेकिंग न्यूज: रविंद्र जडेजा लेगें सन्यास, जानिए वजह