Top News

Virat Kohli Press Conference: विराट कोहली ने तोड़ी चुप्‍पी, प्रेस कांफ्रेंस में दिए सभी सवालों के जवाब

Virat Kohli Press Conference HIGHLIGHTS: कैप्‍टन विराट ने पिछले दिनों से चल रहीं तमाम अटकलों और विवादों के बाद पहली मीडिया के सामने आए हैं। साउथ अफ्रीका दौरे से पहले कोहली मीडिया के सामने आए और वनडे कप्‍तानी से हटाने से जुड़े सवालों के साथ साथ तमाम उन मुद्दो पर बता की जो बीते कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर चर्चाओं में हैं।

कप्‍तानी को लेकर दिया ये बयान

वनडे क्रिकेट की कप्‍तानी से हटाए जाने पर कोहली ने अपने बयान में कहा कि “जब मैंने टी-20 कप्तानी छोड़ी, तो मैंने बीसीसीआई को बताया उसमें कुछ गलती नहीं थी और सभी सदस्‍यों ने मेरे फैसले को सही तरीके से लिया। .मैंने चयनकर्ताओं को बताया था कि मैं वनडे और टेस्ट में कप्तानी करना चाहूंगा, हालांकि चयनकर्ता कोई फैसला लेते हैं तो मैं तैयार हूं। चयनकर्ताओं ने बाद में जो फैसला किया, वो सामने है।“

कोहली ने यह भी कहा कि 16 सितंबर के बीच वनडे कप्‍तानी से हटाए जाने पर उनका BCCI से कोई संवाद नहीं हुआ था। कोहली ने कहा, “टेस्ट सीरीज के लिए आठ दिसंबर को चयन बैठक से डेढ़ घंटे पहले मुझसे संपर्क किया गया था।” “जब मैंने टी20ई कप्तानी के फैसले की घोषणा की, तब से लेकर आठवें (दिसंबर के) तक के बीच में किसी ने मुक्षे कप्‍तानी से हटाने के बारे में कुछ नहीं बताया,

रोहित और मेरे बीच सब कुछ सही।

कोहली ने अपने और वनडे और टी 20 के वर्तमान कप्‍तान रोहिट शर्मा के बीच विवाद को लेकर कहा कि मेरे और रोहित के बीच कोई खलल नहीं है, मुक्षे अच्‍छा लगेगा में रोहित की कप्‍तनी में खेलूगां। यह मेरे लिए गर्व की बात होगी।

IND vs SA वनडे सीरीज में खेलेंगे विराट 

विराट कोहली ने सीधे शब्दों में कहा कि वह रोहित शर्मा की कप्‍तानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज खेलेगें।

सौरभ गांगुली और जय शाह पर भड़के लोग:

विराट कोहली के चौंकाने वाले बयानों के बाद लोग सोशल मीडिया पर गांगुली और जय शाह की जमकर खिंचाई कर रहे हैं क्‍योंकि बीसीसीआई के अध्‍ययक्ष सौरभ गांगुली ने अपने बयान में कहा था कि कप्‍तानी से हटाने के 24 घंटे पहले उन्‍हें मेल किया था लेकिन विराट कोहली ने इस बात को नकारा है। 

यह भी जरूर पढें – ब्रेकिंग न्‍यूज: रविंद्र जडेजा लेगें सन्‍यास, जानिए वजह 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp