Top News

देश भर में देखने को मिला चीन के खिलाफ गुस्सा कई वीडियो हुए वायरल

सोमवार को हुई लद्दाख गलवान घाटी घटना में भारत चीन सेना की झड़प के बाद के 20 सैनिको के शहीद होने की खब़र ने देशभर में आक्रोश का महौल पैदा कर दिया।  

लद्दाख घटना के बाद देश भर में चीन के खिलाफ आक्रोश देखने को मिल रहा है। देश भर से आ रहे वीडियो साफ दर्शाते हैं कि किस प्रकार लोग देश के लिए #boycottchina को सपोर्ट कर रहें हैं।

चीनी सैनिकों के साथ झड़प के दौरान 15 जून को लद्दाख की गैलवान घाटी में भारतीय सैनिकों की हत्या से नागरिकों में गुस्सा भड़क गया। यहाँ देश भर में चीन विरोधी प्रदर्शनों की एक झलक है:

ट्ववीटर पर ट्रेंड हो रहा #boycottchina कई वायरल वीडियो से भर चुका है जिसमें साफ देखा जा सकता है कि देश में चीन के लिए किस प्रकार का गुस्‍सा है।

यह भी जरूर पढ़े- लद्दाख में भारत-चीन मामले पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

यह भी जरूर पढ़े- न्यू अपडेट: गलवान घाटी में भारत-चीन सेना का आमना-सामना पढिए पूरी खबर

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp