Top News

लद्दाख में भारत-चीन मामले पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

लद्दाख में भारतीय और चीन सेना के बीच हुई हिसंक झड़प में दोनों तरफ से कई जाने जा चुकी हैं। खबरों की माने तो यह मामला अब रूकने का नाम नहीं ले रहा। इसी के चलते  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मामले के ऊपर बड़े फैसले लेने के लिए मुख्‍यमंत्रियों के साथ वीडियो कॅान्‍फेंसिंग से बैठक की।

यह भी जरूर पढ़े- न्यू अपडेट: गलवान घाटी में भारत-चीन सेना का आमना-सामना पढिए पूरी खबर

बैठक से तुरंत पहले प्रधानमंत्री ने लद्दाख में भारतीय सैनिको की शहादत पर 2 मिन. का मौन रखा साथ ही इस घटना को लेकर देश के सामने अपना पक्ष रखा जो इस प्रकार हैं-  

  • जवानों बलिदान पर पीएम मोदी ने कहा कोई भ्रम में न रहे, उनका बलिदान व्‍यर्थ नही जाएगा।
  • भारत किसी को पहले नहीं उकसाता है हमेशा शांति चाहता है। लेकिन इस घटना पर चुप रहना स्‍वीकार्य नहीं।
  • लद्दाख में सैनिको को स्‍पेशल पावर प्रदान की गई है। इसी के साथ एलसी पर भारतीय जवान की संख्‍या बढ़ाई गई।
  • भारत की संप्रभुता और अखंडता सर्वोच्‍च है, और इसकी रक्षा करने करना हमारा धर्म और यह करने से हमें कोई नहीं रोक सकता – पीएम मोदी।
  • भारत किसी भी प्रकार के लड़ाई के सक्षम है।
  • देश को जवानो पर गर्व होना चाहिए कि उन्‍होनें मारते – मारते जान गंवाई है-पीएम मादी
  • हिसंक घटना में चीनी युनिट के कमांडिंग ऑफिसर की मौत
  • राजनाथ सिंह की तीनों सेना प्रमुखों और सीडीएस जनरल रावत के साथ बैठक

यह भी जरूर पढ़े- भारतीय और चीन सेना के बीच हिंसक माहौल 11 सैनिक हुए घायल, इतने सैनिक शहीद

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp