Top News

वायरल वीडियो: बर्फ से परेशान होकर अमेज़ॅन डिलीवरी बॉय ने अपनाया नया तरीका, सोशल मीडिया पर जमकर हो रही तारीफ

श्रीनगर और कश्‍मीर जैसे कई इलाकों में बर्फबारी के कारण वाहन संचालन और आवागमन में समस्‍याएं देखने को मिल रही हैं इसी के चलते सामान वितरण कंपनियों पर भी इसका काफी असर देखने को मिल रहा है।

लेकिन इन्‍ही परेशानियों के बीच एक डिलीवरी बॉय का जुगाड़ सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं। जिसमें अमेज़न डिलीवरी एक्जीक्यूटिव के आर्डर को उसके पते तक पहुंचाने के डिलीवरी वॉय को घोड़े का उपयोग करते हुए देखा जा सकता है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में,  श्रीनगर में बर्फ की समस्‍या के चलते पार्सल को उसके पते तक पहुचानें के इस इनोवेशन को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है।  वीडियो में, अमेज़ॅन डिलीवरी वॉय एक ग्राहक को पार्सल को सौंपने से लिए बर्फ से ढकी सड़क पर घोड़े की सवारी करते देखा जा सकता है।

माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म यह एक मिनट लंबी ए “अमेज़ॅन डिलीवरी इनोवेशन,” का अच्‍छा उदाहरण है।

यहां देखें वीडियो-

अमेज़न ने भी इस वायरल वीडियो पर ध्यान दिया। इस क्लिप को अमेज़न कंपनी के ग्राहक सेवा सहायता खाते से भी शेयर किया गया।

वहीं कई ट्विटर यूजर्स ने लिखा, “यह लड़का सराहना का हकदार है।” साथ ही कई ट्विटर यूजर्स ने वीडियो को अपने संज्ञान में लाने के लिए अमेजन के सीईओ जेफ बेजोस को भी टैग किया।

यह भी जरूर पढ़ें-होकेसर एनकाउंटर कश्मीर: नाबालिग की हत्या पर पिता की गुहार, इंडियन आर्मी पर उठे सवाल

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp