Top News

मजदूरी करते हैं पिता और बेटा बना यूट्यूब सेन्सेशनल, यहां देखें उभरते सिंगिंग स्टार काका कहानी-

क्रिकेटर हों या सिंगर हाल ही के कुछ दिनों सोशल मीडिया पर कई ऐसे उभरते सितारे सामने आए हैं जिनके काम को पूरे देश में सराहा जा रहा है। मेहनत करने वालों के आत्‍मविश्‍वास को बढ़ाने वाली एक और कहानी सोशल मीडिया पर काफी चर्चाओं में हैं। हम बात कर रहे हैं पजांबी सिंगर काका की जिनके गाने कुछ दिनों से हर किसी के कानों में अपनी छाप छोड़ रहे हैं।   

कौन हैं काका ?

काका एक पंजाबी गायक, संगीतकार, और पंजाबी संगीत उद्योग से जुड़े गीतकार हैं। उनका जन्म 1995 में हुआ था और उनका जन्मस्थान ग्राम चंदूमाजरा, पटियाला, पंजाब, भारत है। काका ने अपनी पढ़ाई सरकारी पब्लिक स्कूल से की और पंजाब इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, राजपुरा से मैकेनिकल इंजीनियर में बी.टेक किया।

ये तो काका का पुराना इतिहास है अभी की बात की जाए तो पंजाबी सिंगर काका के गाने जनवरी 2021 में यू्ट्यूब पर सबसे ज्‍यादा बार सर्च किए गए गाने बन गए हैं। इतना ही नहीं महज 1 साल के कम समय में काका दुनिया के पहले ऐसे सिंगर बन गए हैं जिनके वीडियो इतने कम समय में यूट्यूब पर करोड़ो व्‍यूस कमा रहे हैं।

उनकी आवाज ही उनकी सफलता के पीछे की कहानी दर्शाती है-

यहां देखें वीडियो– 

काका के बारे में कुछ अनसुनी बातें-

  • काका का असली नाम रविंद्रर सिंह है लेकिन उनको पहचान काका के नाम से ही मिली।

  • अपनी डिग्री पूरी करने के बाद, उन्होंने काम करना शुरू किया और अपने गीतों के लिए कुछ पैसे इकट्ठा किए, और अपना पहला गाना “सूरमा” जारी किया।
  • उनके गाने लिखने का तरीका बहुत अलग माना जा रहा है लेखन कौशल के साथ-साथ उनके पास एक सुनहरी आवाज़ भी है जिसने दर्शकों को चकित कर दिया है।
  • काका बहुत ही कम समय में अपने इतने सारे गाने लेकर सामने आने वाले पहले सिंगर हैं उनके गानों की लिस्‍ट में- Keh Len De, Libaas, Temporary Pyar, Teeji Seat, Tennu Ni Khabran.

संगीत की दुनिया में उनकी तेजी देखकर अंजादा लगाया जा सकता है कि वह आने वाले समय में पंजाबी म्‍यूजिक इंडस्‍ट्री के बहुत बड़े स्‍टार बनने वाले हैं। महज एक साल के कम समय में इस सामान्‍य से दिखने वाले युवा ने संगीत के क्षेत्र में काफी रिकॉर्ड बनाए हैं।

यह भी जरूर पढ़ें-फर्श से अर्श तक: ऐसा रहा भारत के नए यॉर्कर किंग टी नटराजन का सफर-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp