Top News

आंध्र प्रदेश: एक और टिक टॉक स्टार ने लोगों से तंग आकर की आत्महत्या-

भले ही भारत सरकार ने देश के पापुलर ऐप टिक टॉक पर बैन लगा दिया हो लेकिन इस ऐप का उपयोग करने वाले लोगों को आज भी इस देश में पाप माना जाता है। वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक पर फेमस चेहरों को लोग आज भी मजाक हिस्‍सा बनाते हैं और उन्‍हें परेशान करते हैं यही कारण है कि बीते कुछ दिनों में कई टिक टॉक यूजर्स की आत्‍महत्‍याओं की बारदात सामने आयीं हैं।  

शनिवार को हुई एक घटना में नेल्‍लोर के निवासी रफी शेख नाम के एक युवा ने आत्‍महत्‍या कर ली। खबरों की माने तो सोशल मीडिया पर रफी को लोग भारी संख्‍या में फॅालो करते थे। पुलिस आत्‍महत्‍या के पीछे के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

रफी शेख ने माता पिता ने पुलिस को बताया है कि वह कुछ दिनों से कुछ युवाओं द्वारा परेशान किया जा रहा था।

शेख के माता-पिता ने बयान में कहा कि उनके बेटे को अगवा किया गया था उसे मार पीटकर यह धमकी दी गई थी की दोबारा सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म उपयोग करने पर उसके कुछ आपत्तिजनक वीडियो वायरल कर दिए जाऐगें।   

पीड़ित परिवार ने दावा किया कि बदमाशों ने शेख के साथ फिर से मारपीट की और उसके आपत्तिजनक वीडियो ले लिए। उन्होंने कथित तौर पर उन वीडियो को जारी करने की धमकी भी दी।

रफी शेख पहले ऐसे टिक टॉक स्‍टार नहीं है जो इस घटना का शिकार हुए हैं। संध्या चौहान, सिया कक्कड़ भी ऐसी ही किसी घटना के बाद आत्महत्या कर चुके हैं।

यह भी जरूर पढ़ें-पशु क्रूरता की एक और दर्दनाक घटना ने इंसानियत को किया शर्मसार, दिल दहला देने वाला वीडियो हुआ वायरल-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp