Top News

वंदे भारत ट्रेन: अब जयपुर से दिल्ली की ओर चलेगी वंदे भारत, प्रधानमंत्री के बढ़ते कदम विकास की ओर..

Vande Bharat Train

Vande Bharat Train: राजस्थान को पहली वंदे भारत ट्रेन मिली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए इस सेमी हाईस्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। ट्रेन जयपुर से सुबह दिल्ली कैंट के लिए रवाना की गई।

इस दौरान प्रधानमंत्री ने 17 मिनट का भाषण दिया। आखिर के दो मिनट में राजस्थान कांग्रेस में चल रही तनातनी का जिक्र किया। हालांकि उन्होंने सचिन पायलट का नाम नहीं लिया।

Vande Bharat Train: उन्होंने कहा, ‘मैं गहलोत जी का विशेष तौर पर आभार व्यक्त करता हूं कि इन दिनों वह राजनीतिक संकटों से गुजर रहे हैं। इसके बाद भी विकास के काम के लिए समय निकाल कर आए और रेलवे कार्यक्रम में हिस्सा लिया।’

प्रधानमंत्री ने अपने भाषण में कही 3 बड़ी बातें

Vande Bharat Train: जब लोगों को स्थायी सरकार मिली, उसके बाद रेलवे में तेजी से बदलाव शुरू हुए। वंदे भारत ट्रेन से जयपुर, दिल्ली आना-जाना आसान हो जाएगा। यह ट्रेन राजस्थान के टूरिज्म को भी मदद करेगी। पुष्कर और अजमेर शरीफ आस्था के स्थल तक पहुंचने में लोगों को आसानी होगी। उन्होंने बताया कि बीते दो महीनों में ये छठी वंदे भारत ट्रेन है, जिसे हरी झंडी दिखाई गई।

Vande Bharat Train

Credit: google

वंदे भारत तेज रफ्तार से लेकर खूबसूरत डिजाइन से संपन्न है। देशभर में ट्रेन की सराहना हो रही है। वंदे भारत पहली सेमी हाईस्पीड ट्रेन है। सबसे बड़ी बात कि यह ट्रेन मेड इन इंडिया है।

Vande Bharat Train: आज यह ट्रेन भारत को विकसित यात्रा की ओर ले जाएगी। देश का दुर्भाग्य रहा कि रेलवे जैसी महत्वपूर्ण व्यवस्था को भी राजनीति का अखाड़ा बना दिया गया। आजादी के बाद भारत को बड़ा रेलवे नेटवर्क मिला था, लेकिन राजनीतिक स्वार्थ हावी रहा।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा

Vande Bharat Train

Credit: google

Vande Bharat Train: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि आजादी के बाद ये पहला मौका है जब देश का रेल मंत्री राजस्थान से है। उन्होंने कहा कि ये खुशी की बात है इसलिए मैं उनसे अपील करता हूं कि बांसवाड़ा, टोंक, करौली जिलों को रेल नेटवर्क से जल्दी से जल्दी जोड़ा जाए। वहीं, प्रधानमंत्री के भाषण पर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर उनके बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त की।

जयपुर से दिल्ली कैंट तक

Vande Bharat Train

Credit: google

Vande Bharat Train: आपकों बता दें कि यह ट्रेन अजमेर से चलकर जयपुर सुबह 7.50 बजे पहुंचेगी। जयपुर में 5 मिनट रुकने के बाद 7.55 बजे रवाना होकर अलवर 9.35 बजे पहुंचेगी। यहां 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 9.37 बजे यहां से चलकर गुड़गांव (गुरुग्राम) 11.15 बजे पहुंचेगी। यहां भी 2 मिनट का ठहराव दिया गया है। 11.17 बजे गुड़गांव से रवाना होकर दिल्ली कैंट 11.35 बजे पहुंचेगी।

यानि अजमेर से दिल्ली के बीच में वंदे भारत को जयपुर, अलवर और गुड़गांव (गुरुग्राम) में ठहराव दिया गया है। जयपुर में 5 मिनट, अजमेर-गुड़गांव में दो-दो मिनट के लिए ठहराया जाएगा।

वही दूसरी तरफ वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए प्रधानमंत्री नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में जुड़े, प्रधानमंत्री ने कहा-“शिक्षक ही एक मात्र व्यक्ति है, जो हमारे जीवन को प्रभावी बनाता हैं”

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp