Top News

मध्यप्रदेश: चयनित शिक्षक को नियुक्ति पत्र दिए , प्रधानमंत्री ने कहा-“शिक्षक ही एक मात्र व्यक्ति है, जो हमारे जीवन को प्रभावी बनाता हैं”

MP

MP के चयनित शिक्षकों को बुधवार को भोपाल में CM हाउस में नियुक्ति पत्र दिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनियुक्त शिक्षकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में वर्चुअली जुड़े।

प्रधानमंत्री ने कहा-

MP: प्रधानमंत्री ने कहा मध्यप्रदेश में जिन हजारों शिक्षकों की नियुक्ति हुई, उन्हें एक बात कहना चाहता हूं- आप अपने पिछले 10-15 साल के जीवन को देखेंगे तो पाएंगे कि जिन लोगों ने आपके जीवन में सबसे ज्यादा प्रभाव डाला, उनमें आपकी माता और आपके शिक्षक जरूर हैं।

आपको अपने विद्यार्थियों के दिल में जगह बनानी है। एक बात मैं हमेशा कहता हूं कि मैं मेरे अंदर के विद्यार्थी को कभी मरने नहीं देता। भले ही आप शिक्षक हैं, लेकिन आपके भीतर के विद्यार्थी को हमेशा चेतन मन रखें। आपके भीतर का विद्यार्थी ही आपको जीवन की ऊंचाइयों पर पहुंचाएगा।

प्रधानमंत्री ने कहा, केंद्र सरकार ने आधुनिक और विकसित भारत की आवश्यकताओं को देखते हुए नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू की है। यह नीति बच्चों के संपूर्ण विकास पर जोर देती है। यह बातचीत लगभग 10 मिनट तक चली।

पीएम ने कहा कि मध्यप्रदेश में युवाओं को सरकारी नौकरी देने का अभियान तेज गति से चल रहा है। 22400 से ज्यादा युवाओं की शिक्षक के पद पर भर्ती हुई। आज अनेक युवाओं को नियुक्त पत्र भी मिले।

MP

Credit: google

CM ने की बड़ी घोषणा

MP: मुख्यमंत्री का कहना हम पुरानी सरकार की गलतियों को नही दोहराएंगे। जैसे पहले होता था- सैलरी को चार हिस्सों में बांटना और तरसा-तरसा कर देना मुझे ठीक नहीं लगता, इसलिए पहला साल आपकी परीक्षा का तो 70%, दूसरे साल अच्छा पढ़ाओ तो 100% सैलरी दी जाएगी।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, गुरु साधारण व्यक्ति नहीं होते। शिक्षक एक उद्देश्य के लिए होते हैं।

CM ने अपने शिक्षक को याद किया, कहा

MP

Credit: google

MP: मैं 64 साल का हो गया हूं। मैं कितने साल जीऊंगा? 10 साल या 15 साल जीऊंगा, लेकिन अगर मेरे मन में आ जाए कि मुझे अपने जीवन का एक-एक क्षण को लोगों की जिंदगी संवारने में लगाना है तो, इसलिए मैने कोशिश की और लाडली लक्ष्मी योजना, लाडली बहना योजना बन गई, जो लोगों का जीवन बदल रही है।

मुख्यमंत्री ने टीचर्स से कहा- आपन कैसे जिएं, इसकी प्लानिंग करो। प्लानिंग करो कि हम बेहतर गुरु बनकर ऐसे बच्चे तैयार करेंगे, जो जमाना बदल दें। जैसे मेरे गुरु रतन चंद जैन। यदि मुझे वक्ता बनाने में किसी का योगदान है, तो मेरे गुरु का है।

स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा-

MP

Credit: google

MP में 42287 शिक्षकों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए गए हैं। कुछ शिक्षकों ने अभी नियुक्ति नहीं ली है, लेकिन अभी लगभग सभी शिक्षको ने अपने आदेश ले लिए हैं।

बता दें कि आने वाले 2023-24 के साल में हम 20,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती करने वाले हैं। शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण उपलब्धियां मध्यप्रदेश ने हासिल की हैं।

विकास की ओर एक नजर और- Narendra Modi ने राजस्थान की पहली वन्दे भारत ट्रैन को हरी झंडी दिखाई..

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp