Automobile

Royal Enfield Electric Bike: कम्पनी जल्द करेगी अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च, करोड़ो का होगा निवेश

Royal Enfield

Royal Enfield Electric Bike: भारत में लगातार Electric Bike की लोकप्रियता बढ़ती जा रहे है। कम्पनिया भी एक के बाद एक नई इलेक्ट्रिक बाइक्स को लॉन्च कर रही है। इसके साथ कई इलेक्ट्रिक दो पहिया वाहन निर्माता कम्पनिया भी अपने स्कूटरों में नए अपडेट करती हुई नज़र आ रही है।

Royal Enfield

credit: google

Tork कंपनी की तरफ से आने वाली टोर्क क्राटोस बाइक को लॉन्च किया गया था। जिसके बाद अब रॉयल इन्फिल्ड की तरफ से ये खबर आई है कि कंपनी जल्द ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च करने वाली है। जानिए Royal Enfield की अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में।

Royal Enfield की इलेक्ट्रिक बाइक

Royal Enfield अपनी बेहतरीन बाइक्स के चलते हमेशा ही ग्राहको की पसंद बना रहता है। वही कंपनी ने जल्द ही अपने ग्राहकों के लिए रॉयल इन्फिल्ड का इलेक्ट्रिक वर्जन पेश करने वाली है। जी हां, कंपनी एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के प्रोटोटाइप पर कार्यरत है।

Royal Enfield

credit: google

जिसके लिए कंपनी डेढ़ हजार करोड़ रुपये तक निवेश करेगी। अगले साल तक इस  इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल का प्रोडक्शन वर्जन पेश किया जा सकता है। कंपनी की और से इसे जुड़ी कोई बड़ी खबर अब तक नहीं सामने आई है।

क्या खास होगा रॉयल इन्फिल्ड की नई इलेक्ट्रिक बाइक में

Royal Enfield

credit: google

इस Electric Bike में पेट्रोल बाइक के समान पावर देने के लिए 96 वोल्ट का सिस्टम लगा होगा।इसे नए एल प्लेटफार्म पर बनाया जाएगा। इसका प्रोटोटाइप 1 साल के भीतर तैयार होने की सम्भावना है। इसके अलावा बता दे कि कंपनी स्पेन की स्टॉर्क फ्यूचर एसएल नामक कंपनी के साथ मिलकर एक और इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करेगी। इससे पहले पिछले महीने ही रॉयल इन्फिल्ड ने 650 सीसी की दो नई बाइक लॉन्च की हैं। जिनके नाम Interceptor 650 और Countinental जीटी 650 हैं।

रॉयल इन्फिल्ड की नई इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत

Royal Enfield की नई इलेक्ट्रिक बाइक को 1.90 लाख रूपए की संभावित कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है। इससे कब तक लॉन्च किया जाएगा इसकी अब तक कोइज भी जानकारी सामने नहीं आई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp