Automobile

Royal Enfield ने लॉन्च की दो नई बाईक्स , जानिए कौन-कौन से फिचर्स है शामिल

Royal Enfield

लोगों में हमेशा से ही Royal Enfield को लेकर खास लोकप्रियता देखने को मिलती है। तो ऐसे में Royal Enfield के चाहने वालों के लिए खुशखबरी हैं। जी हाँ, भारतीय दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी Royal Enfield ने 650 सीसी की दो नई बाइक लॉन्च की हैं। जिनके नाम Interceptor 650 और Countinental जीटी 650 हैं।

कैसी हैं Royal Enfield की Interceptor 650?

Royal Enfield

credit: google

Royal Enfield की Interceptor 650 की कीमत 3,03,000 रुपये है। इसके साथ ही ये कई अलग अलग रंगों के साथ उपलब्ध हैं। जैसे दो ब्लैक आउट वेरिएंट, बार्सिलोना ब्लू और ब्लैक रे।

Also read: इस Sport Bike के सामने नहीं टिकती Bajaj और Honda की कोई भी बाइक, बिक्री के मामले में बनाया रिकॉर्ड

Interceptor 650 के features

Royal Enfield

credit: google

  • इंजन सीसी – इसमे 648 सीसी का इंजन लगाया गया हैं।
  • माइलेज – इसका माइलेज 25.5 किलोमीटर/लीटर हैं।
  • पावर – इसकी अधिकतम पावर 47 bph हैं।
  • Tark – ये बाइक 52 Nm की tark को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • लंबाई/चौड़ाई/ऊचाई – इसकी लंबाई 2122 mm, चौड़ाई 789 mm, ऊंचाई 1165 mm हैं।
  • वजन – साथ ही ये 202 kg का वजन रखती है।

कैसी से Royal Enfield की Countinental जीटी 650?

Royal Enfield

credit: google

Royal Enfield की Countinental जीटी 650 की कीमत 3,04,911 रुपये हैं। इसके साथ इसमे कई शानदार फीचर भी शामिल हैं। जैसे सेल्फ स्टार्ट, एनालॉग + डिजिटल मीटर और यहा तक की इसके मीटर में गाड़ी देखने का भी ऑप्शन उपलब्ध हैं। साथ ही ये एक कैफे रेसर बाइक हैं।

Countinental जीटी 650 के फीचर

Royal Enfield

credit: google

  • इंजन – इसमे 648 सीसी का एयर/ऑइल cooled इंजन लगाया गया हैं।
  • पावर – ये बाइक 47 bhp की पावर जेनरेटर करता हैं।
  • Tark – इसमे 52 Nm की tark जनरेटर कर ए की क्षमता हैं।
  • माइलेज – ये 25 किलोमीटर/लीटर का माइलेज देती हैं।
  • लंबाई/चौड़ाई/ऊंचाई – इसकी लंबाई 2122 mm, चौड़ाई 744 mm, ऊंचाई 1024 mm हैं।
  • वजन – ये बाइक 198 kg का वजन रखती हैं।

Also read: Tata Steel Vintage, Classic Car And Bike Rally Finally Summed Up

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp