Uncategorized

 Oppo A1 5G लेकर आ रहा है यूनिक कैमरा डिजाइन, साथ ही 5G नेटवर्क सहित जबरदस्त 50 मेगापिक्सल कैमरा

imgpsh fullsize anim 23

Oppo A1 5G: ओप्पो टेक मार्केट में अपने बेहद शानदार कैमरा डिजाइन के लिए जाना जाता है। ओप्पो के कैमरे अन्य कपंनियों के कैमरे से काफी बेहतर होते है। साथ ही ओप्पो के मोबाइल बेहद ही शानदार तस्वीरें खींचने के लिए जाने जाते है। इन्हीं शानदार कैमरे वाले मोबाइल की दौड़ में Oppo अपना नया फोन Oppo A1 5G जल्द ही भारत में जल्द ही लॉच करने जा रही है। साथ ही इस फोन की कीमत भी इसके फीचर्स की तुलना में बेहद ही कम है। 50 मेगापिक्सल कैमरा औऱ 5000mAh के दमदार बैटरी बेकअप के साथ यह शानदार फोन जल्द ही भारत के टेक बाज़ार में लॉच कर दिया जाएगा।

Oppo A1 5G के स्पेसिफिकेशन्स (Oppo A1 5G Specifications)

 Oppo A1 5G

Credit: Google

Ram 8 GB/12GB
processor  Snapdragon 695 SoC
camera 50 mp + 2mp selfie camera 8 mp
battey 5000 mah Li-polymer
Network 4G/5G
storage 128 GB/256GB
fingerprint Side Mounted Fingerprint
Resolutions 1080 X 2412 Pixels
Display 6.72 inches
Refresh Rate 120HZ
  • रैम :- ओप्पो A1 5G फोन में हमें 8 औऱ 12 जीबी रैम देखने को मिलने वाली है।
  • स्टोरेज :- फोन के दो वैरियंट कपंनी द्वारा लॉच किये जाएगें, जिसमें 128 जीबी औऱ 256 जीबी स्टोरेज देखने को मिल जाएगी।
  • प्रोसेसर :- साथ ही इस फोन में हमें स्नैपड्रेगन 695 SoC देखने को मिल जाएगा।
  • डिस्प्ले :- वहीं इस फोन में हमें 6.72 इंच की FHD डिस्प्ले दी जाने वाली है।
  • बैटरी :- ओप्पो के इस फोन में हमें 5000mAh की बैटरी देखने को मिलने वाली है।
  • रियर कैमरा :- फोन के कैमरे की बात करें, तो फोन में 50 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल का डूअल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में 8 मेगापिक्सल का पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है।

ओप्पो A1 5G के फीचर्स (Oppo A1 5G Features)

 Oppo A1 5G

Credit: Google

  • फोन में हमें 120HZ का रिफ्रेशरेट देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही फोन में 1080 X 2412 का रिस्योलूशन देखने को मिलने वाला है।
  • वहीं इस मोबाइल में एंड्रॉयड 13 का सपोर्ट देखने को मिल जाता है।
  • बात अगर फोन के नेटवर्क की करें तो फोन 5G को सपोर्ट करता है, साथ ही बेहतर स्पीड प्रदान करता है।
  • वहीं इस फोन की स्टोरेज को MicroSD कार्ड के द्वारा 1TB तक बढ़ाया जा सकता है।
  • साथ ही इस फोन में हमें 67 वॉट का सुपरफास्ट चार्जर देखने को मिल जाता है।

Oppo A1 5G की कीमत औऱ रंग (Oppo A1 5G Price  & Colours)

ओप्पो A1 5G मोबाइल दो वैरियंट में लॉच किया जाएगा, जिनकी कीमत में स्पेसिफिकेशन्स के अनुसार अतंर नज़र आने वाला है। आपको 8 जीबी रैम औऱ 128 जीबी वाला मोबाइल 19,990 में देखने को मिल जाएगा, वहीं फोन का 12 जीबी रैम औऱ 256 जीबी वाला वैरियंट 23,990 की कीमत में देखने को मिलने वाला है।

 Oppo A1 5G

Credit: Google

साथ ही Oppo फोन बेहद ही 3 खूबसूरत रंगो में आने वाला है। फोन ओसियन ब्लू, सैंडस्टोन ब्लैक औऱ कैबैरिया ऑरेंज कलर में आने वाला है। फोन का बैक डिजाइन प्लास्टिक बिल्ड होने वाला है। साथ ही अक्षरों वाला डिजाइन लैदर फिनिश के साथ देखने को मिलने वाला है। अपने यूनिक कैमरा डिजाइन के साथ Oppo फोन बेहद ही खूबसूरत नज़र आता है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp