Uncategorized

8 जीबी रैम औऱ 50 मेगापिक्सल कैमरे के साथ आय़ा Vivo Y78 Plus नज़र, है कमाल के स्पेसिफिकेशन्स

Vivo Y78 Plus

Vivo Y78 Plus: हाल ही में टेक मार्केट में वीवो का आगामी फोन काफी चर्चा में चल रहा है। Vivo Y78 Plus नाम के इस फोन ने काफी तहलका मचाया हुआ है। भले ही अधिकारिक तौर पर इस फोन के स्पेसिफिकेशन्स वीवो द्वारा जाहिर न किये गए हों, लेकिन इस मोबाइल के बारे में जो अनुमानित जानकारी है, उसे देखकर ही यह Vivo Mobile आपको अपना दीवाना बना देगा। वीवो के इस अपकमिंग फोन में 50मेगापिक्सल का शानदार कैमरा औऱ साथ ही 8 जीबी की दमदार रैम कपंनी द्वारा प्रदान की जाने वाली है। साथ ही इस फोन में 5000 की पावरफुल बैटरी भी देखने को मिल जाएगी, जो की 44 वॉट के फास्ट चार्जर के साथ आता है।

वीवो Y78 प्लस के स्पेसिफिकेशन्स (Vivo Y78 Plus Specifications) (Expected)

Vivo Y78 Plus

Credit:Google

Ram 8 Gb
processor  MediaTek Dimensity 1080
camera 50 mp+8mp+2mp selfie camera 32 mp
battey 5000 mah Li-polymer
Network 4G
storage 128 GB
fingerprint Yes
Resolutions 1080 X 2400 Pixels
Display 6.67inches
  • रैम :- वीवो Y78 पल्स में हमें 8जीबी की सुपरफास्ट रैम देखने को मिलती है।
  • स्टोरेज :- साथ ही इस फोन में हमें 128 जीबी की स्टोरेज देखने को मिलती है।
  • प्रोसेसर :- वीवो के इस बेमिसाल फोन में हमें मीडियोटेक डायमेनसिटी 1080 का चिपसेट दिया जाएगा।
  • डिस्प्ले :- Vivo Y78 Plus में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी जाने वाली है।
  • बैटरी :- वहीं इस फोन में हमें 5000 की डिस्प्ले देखने को मिलने वाली है।
  • रियर कैमरा :- इस फोन में हमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल +2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है।
  • फ्रंट कैमरा :-साथ ही इस फोन में हमें 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिल जाता है।

Vivo Y78 Plus के अनुमानित फीचर्स (Vivo Y78 Plus Features)

Vivo Y78 Plus

Credit:Google

  • वीवो के इस आगामी फोन में हमें पंचहोल कैमरा देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही इसमें हमें 1080 x 2400 Pixels का रिस्योलूशन देखने को मिल जाता है।
  • वीवो Y78 प्लस में हमें 4G नेटवर्क का स्पोर्ट देखने को मिलता है।
  • वहीं इस Vivo Mobile में हमें एमोलेड डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है।
  • साथ ही यह एंड्रॉयड 13 के अपडेट के साथ आने वाला है।
  • 44 वॉट के चार्जिंग के साथ यह फोन फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
  • साथ ही इस फोन के कैमरे इस तरीके से डिजाइन किया गया है कि वह कम लाइट में भी बेहद शानदार तस्वीरें औऱ वीडियो लेता है।
  • वहीं यह फोन 3 आकर्षक रंगो में आने वाला है।

Vivo Y78 Plus की अनुमानित कीमत औऱ रंग (Vivo Y78 Plus Expected Price & Colours)

Vivo Y78 Plus

Credit:Google

अधिकारिक तौर पर तो इस फोन की कोई कीमत का खुलासा नही किया गया, लेकिन Vivo Y78 Plus फोन की अनुमानित कीमत 29,990 बताई जा रही है। वहीं इस फोन की कीमत को कपंनी द्वारा बदला भी जा सकता है। साथ ही इस फोन की लॉचिंग को लेकर भी काफी अफवाहें चल रही है। टेक बेवसाइट द्वारा इस फोन की अनुमानित लॉचिंग ताऱीख 30 जून बताई जा रही है। साथ ही कपंनी द्वारा फोन के स्पेसिफिकेशन्स पर कोई अधिकारिक पुष्टि फिल्हाल नही की गई है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp