Uncategorized

Iphone 13पर मिल सकता है भारी डिस्काउंट, 30,999 की बपंर कीमत पर कर सकते है खरीद

imgpsh fullsize anim 20

Iphone 13 सबसे ज्यादा पॉपुलर मोबाइल रहा है, आईफोन 13 अत्याधिक बिकने वाले फोन में से एक था। लोगों द्वारा इस फोन को काफी ज्यादा पसंद भी किया गया था। कई एंड्रॉयड यूजर्स अब iphone की तरफ जा रहे है। तो यदि आप नया आईफोन खरीदने की सोच रहे है, तो आपको बता दें, कि आज आईफोन 13 पर बपंर डिस्काउंट मिल रहा है। यदि आप पूर्ण डिस्काउंट को पाने में सफल हो जाते है, तो आपको Iphone 13 मात्र 30,999 की आसान कीमत पर मिल सकता है।

Iphone 13 के स्पेसिफिकेशन्स (Iphone 13 Specifications)

 

Iphone 13

Credit: Google

Ram 4GB
processor A 15 Bionic Chip
camera 12 mp +12mp , Selfie camera 12 mp
battery 3227 mAh
Network 4G /5G
storage 128GB / 256GB/ 512GB
fingerprint No
Refresh Rate 60 HZ
Display 6.1 inch
Brightnes 1051 Nits
  • डिस्प्ले :- आईफोन 13 में 6.1 इंच की रेटिना डिस्प्ले देखने को मिलती है।
  • रैम :- साथ ही इस फोन में 4 जीबी रैम देखने को मिल जाती है।
  • स्टोरेज :- इस फोन में हमें 128, 256, और 512 जीबी की स्टोरेज दी जाती है।
  • बैटरी :- वहीं यह फोन 3327mAh की फास्ट बैटरी के साथ आता है।
  • प्रोसेसर :- इस फोन में एप्पल की तरफ से आने वाली बायोनिक 15 चिपसेट दी जाती है।
  • रियर कैमरा :- इस फोन में हमें 12 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 12 मेगापिक्सल का डूअल कैमरा सेटअप देखने को मिल जाता है।
  • फ्रंट कैमरा :- साथ ही इस फोन में हमें 12 मेगापिक्सल का सैल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है।

Iphone 13 के फीचर्स ( Iphone 13 Features)

Iphone 13

Credit: Google

  • फोन में हमें OLED डिस्प्ले देखने को मिल जाती है।
  • साथ ही इस फोन में रेटिना डिस्प्ले मिल जाती है, जिससे हमारी ऑखे सुरक्षित रहती है।
  • इस फोन में 5G नेटवर्क का सपोर्ट देखने को भी मिल जाता है।
  • वहीं यह फोन वॉटर रेसिस्टेंट भी है, जो की पानी से सुरक्षित रखने में सहायता रखता है।
  • साथ ही यह वायरलेस चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है।
  • इस फोन में हमें एक फिजिकल सिम औऱ एक नेनो सिम का ऑप्शन देखने को मिल जाता है।
  • लेकिन इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर नही दिया गया है, साथ ही इसमें रेडियो का भी फीचर् हटा दिया गया है।
  • साथ ही इस फोन में सायलेंट बटन भी एप्पल की तरफ से दिया गया है।

कैसे ले सकते है आईफोन 13 पर 30,000 का भारी डिस्काउंट

Iphone 13 की कीमत वैसे तो 69,999 रुपए है, लेकिन फिल्हाल यह 9% के डिस्काउंट के बाद आपको 62,999 की आसान कीमत पर मिल जाएगा। साथ ही यदि आप इस फोन की खरीद के लिए HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड का प्रयोग करते है, तो आपको 2000 तक का डिस्काउंट औऱ मिल जाएगा।

Iphone 13

Credit: Google

लेकिन यदि आप आईफोन13 को आधी कीमत पर खरीदना चाहते है, तो आपको एक्सचेंज ऑफर का लाभ जरुर लेना चाहिए। क्योंकि आईफोन13 की खरीद हेतु फोन एक्सचेंज करने पर 30,000 का भारी डिस्काउंट आप ले सकते है। लेकिन शर्त यह है कि फोन की कीमत और कंडिशन एक्सचेंज के शर्तों पर खरी उतरनी चाहिए। यदि आप इसमें भी सफल हो गए, तो 69,999 का आईफोन 13 आपको मात्र 30,999 की कीमत पर मिल सकता है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp