Top News

Umesh Pal Murder Case: 14 दिन की अतिरिक्त रिमांड में Atique Ahmed, बेटे अशरफ की मौत की खबर सुन भरी अदालत में फूट फूट कर रोया माफिया

Umesh Pal Murder Case

Umesh Pal Murder Case: मोस्ट वांटेड Atique Ahmed और उसके भाई अशरफ की आज Umesh Pal Murder Case को लेकर कोर्ट में पेशी की गई। उत्तर प्रदेश पुलिस ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की और रिमांड के लिए याचिका दर्ज की थी।

Atique Ahmed

credit: google

अब तक यदि कोर्ट की सुनवाई की बात करे तो हाल में झांसी में यूपी एसटीएफ ने मुठभेड़ में अतीक अहमद के बेटे असद और शूटर गुलाम को मार गिराया है और इस बात की जानकारी कोर्ट रूम में सुनवाई के दौरान माफिया अतीक अहमद को दी गई।

कोर्ट में बताई Atique Ahmed को बेटे अशरफ के एनकाउंटर की बात

आज गुरुवार यानि 13 अप्रैल को Umesh Pal Murder Case की सुनवाई की गई। कोर्ट में माफिया Atique Ahmed को उसके बेटे असरफ की मौत की खबर सुनाई गयी। जिसके बाद वह खुदको संभाल नहीं पाया और फुट फुटकर रोने लगा।

Atique Ahmed

credit: google

रोते रोते अतीक अहमद निचे ज़मीन पर बैठ गया। बता दे हल ही में STF को उमेश पाल हत्या कांड में बड़ी कामियाबी मिली है। पुलिस ने मोस्ट वॉन्टेड Atique Ahmed के बेटे अशरफ और उसके साथी शूटर गुलाम को एनकाउंटर में मार गिराया है। दोनों आरोपी हत्याकांड के बाद से फरार थे। इनपर 5 लाख रूपए का इनाम भी रखा गया है।

पुलिस ने मांगी 14 दिन की अतिरिक्त रिमांड

UP पुलिस ने Umesh Pal Murder Case के मुख्य आरोपी अतीक और अशरफ की 14 दिन की अतिरक्त रिमांड के लिए माना है। कोर्ट में इस मुद्दे पर 2 घंटे तक बहस चलने के बाद सीजेएम कोर्ट ने पुलिस की अर्जी मान ली है। पुलिस ने कोर्ट में कहा कि उन्हें Atique Ahmed और अशरफ से हत्या कांड से जुड़ी अभी और भी पूछताछ करनी।

Atique Ahmed

credit: google

जिसके बाद कड़ी बहस के बाद कोर्ट ने फैसला सुनते हुए 14 दिन की अतिरिक्त रिमांड की मंज़ूरी दी। उसी के साथ कोर्ट ने अतीक अहमद को बेटे अशरफ की मौत की खबर भी सुनाई। इसके अलावा प्रयागराज पुलिस ने कोर्ट के सामने अपनी जांच का पूरा ब्यौरा पेश किया। अतीक अहमद की पत्नी ने भी कोर्ट में बयान दिया।

कोर्ट में जमा हुई भीषण भीड़

Umesh Pal Murder Case

credit: google

Umesh Pal Murder Case की इस सुनवाई के लिए कोर्ट में भीषण भीड़ इकठ्ठा हो गई थी। लोगो ने काफी हंगामा भी किया। वकीलों पर मीडिया के साथ हाथापाई करने का भी आरोप लगाया गया। कोर्ट में काफी तनावपूर्ण स्थिति उत्पन्न हो गई थी। Atique Ahmed को कोर्ट रूम से बाहर ले जाते समय किसी व्यक्ति ने उस पर जूता फ़ेंक कर आक्रमण किया। हालांकि अतीक को जूता नहीं लगा।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp