Top News

अमेरिका में कोरोना प्रकोप, अब क्या होगी ट्रंप की रणनीति

अमेरिका में कोरोना प्रकोप, अब क्या  होगी ट्रंप की रणनीति

कोरोना वायरस की बात करें तो इसका प्रकोप पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है, चीन से शुरू हुई यह महामारी पूरी दुनिया में तेजी से फैल रही है, इटली के बाद अगर सबसे ज्‍यादा प्रभावति कोई देश है तो वह है अमेरिका जी हां अमेरिका में कोरोनावायरस की स्थिति बहुत भयानक होती जा रही है अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो कोरोना ने 518 लोगों की जान ली।

राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्‍प ने रविवार को व्‍हाइट हाडस से ब्रीफिंग के दौरान कहा कि अगले दो हफ्ते मे कोरोना के प्रकोप की बढ़ने की आंशका है, वहीं, सोशल डिस्‍टेंसिंग की तारीख भी 30 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। वहीं अगर खबरों की माने तो राष्‍ट्रपति ट्रम्‍प मंगलवार को कोरोना को लेकर सरकार की योजनांए और आगे की रणनीति बात सकते हैं, और कोरोना को लेकर कुछ अहम घोषणांए भी कर सकते हैं,

वहीं ट्रम्‍प ने कहा कि कोरोना वारयस को लेकर दी गई सभी गाइडलाइंस का पालन करे। आने वाले 2 हफ्तों में यह आंकडा बड़ने की बहुत संभावना है, उम्‍मीद है कि हम जून तक रिकवरी कर लेगें। उन्‍होनें सोशल डिस्‍टेंसिंग पर जोर दिया।

वहीं अगर कोरेाना वायरस की बात करें तो अमेरिका में अब तक टोटल 1,42,637 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 2,485 लोगों की जान जा चुकी है। वहीं अब तक 4,559 लोगों को इस बीमारी से रिकवर कर लिया गया है।

यह भी जरूर पड़े- लॉकडाउन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंन्‍द्र मोदी ने मांगी माफी पड़ि‍ए पूरी खबर

यह भी जरूर पड़े- कोरोना से लड़ने में सरकार की मदद के लिए आगे आए खिलाड़ी कुमार

यह भी जरूर पड़े- लॉकडाउन के दौरान क्या करें और क्या न करें

यह भी जरूर पड़े- कोरोना के चलते कपिल शर्मा ने दिखाई दरियादिली

 यह भी जरूर पड़े- पवन कल्याण राहत कोष में देंगे 2 करोड़ रुपये

यह भी जरूर पड़े- कोरोना से लड़ने में सरकार की मदद करने आगे आए बाहुबली प्रभास

यह भी जरूर पड़े-लॉकडाउन के नकारत्‍मक प्रभाव आपका दिल दहला देगें

यह भी जरूर पड़े- ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव, पत्नी कैमिला भी आइसोलेशन में

यह भी जरूर पड़े- जानिए क्यों लोगों ने कल के भाषण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण लेखक को जमकर ट्रोल किया 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp