Top News

भारत के तीन बड़े बैंकों ने अनिल अंबानी को बताया डिफॉल्टर, अरबों रूपये के फ़्रॉड का लगा आरोप

भारत के जाने माने अरबपति, अनिल अंबानी भले ही अपने पास शून्‍य संपत्ति होने का दावा करते हों लेकिन हाल ही में सामने आयी एक रिपोर्ट कुछ और कह रही है।

रिलायंस कम्युनिकेशंस के दिवाला प्रस्ताव प्रक्रिया (bankruptcy resolution process) के बीच, भारत के तीन बड़े भारतीय बैंक – भारतीय स्टेट बैंक (SBI), यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया (UBI) और इंडियन ओवरसीज़ बैंक (IOB) ने अनिल अंबानी के 3 कंपनी बैंक अकाउंट्स को फ़्रॉडुलेंट यानि धोखधड़ी घोषित कर दिया है।   

खबरों की माने तो कंपनी के बैंक अकांउटस में बहुत बड़ी धोखधड़ी की संभावना है। ये 3 बैंक अनिल अंबानी की तीन बड़ी कंपनी – रिलायंस कम्युनिकेशंस, रिलायंस इंफ्राटेल और रिलायंस टेलीकॉम के खाते से लेनदेन की गहन जांच शुरू करना चाहते हैं।

स्‍कैम 1992 में हर्षत मेहता केस का खुलासा करने वालीं पत्रकार सुचेता दलाल ने भी इस नए फ्राड के चलते ट्विटर पर कई सवाल उठाए। और साथ ही भारत के सबसे बड़े डिफ़ॉल्‍टर के बारे में बात की और भारत सरकार पर भी कोई एक्‍शन न लेने के आरोप लगाए।

यहां देखें पत्रकार सुचेता दलाल के ट्वीट्स –

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस प्रकार दी प्रतिक्रिया-   

यह भी जरूर पढ़ें-हर्षत मेहता स्कैम: जानिए क्या है भारत में हुए अब तक के सबसे बड़े घोटाले की कहानी

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp