Automobile

Mahindra Thar की टेंशन बढ़ा रही है यह SUV Car, लोगों को खूब पसंद आ रही है यह कार

SUV Car

SUV Car: भारत के लोगों को SUV Car काफी ज्यादा पसंद आती है और इसीलिए साल के 12 महीने में एसयूवी कार की डिमांड बनी रहती है और यदि आप भी इस समय एक दमदार और गुड लुकिंग कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो महिंद्रा थार खरीदने से पहले आप एक बार मारुति की तरफ से आने वाली Maruti Jimny के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जान लीजिए क्योंकि इस कार में धांसू फीचर्स तो दिए ही जाते हैं लेकिन सेफ्टी के लिए भी इसमें कई एडवांस फीचर्स मिलते हैं।

मारुति जिम्नी इंजन डीटेल्स (Maruti Jimny Engine Details)

इस कार में 1462 सीसी इंजन है और यह 103bhp मैक्स पावर जेनरेट करती है, इसमें 134Nm टॉर्क है और इस कार में चार सिलेंडर उपलब्ध है। इस गाड़ी की लंबाई 3985mm है इसकी चौड़ाई 1645mm है। इस कार में 2590mm का व्हीलबेस उपलब्ध है, और आपको बता दे की यह कार 2 ब्रोड वेरिएंट में उपलब्ध है जिनका नाम जेटा और अल्फा है।

Maruti Jimny

मारुति जिम्नी के स्पेसिफिकेशन्स (Maruti Jimny Specifications)

  • माइलेज:- यह गाड़ी 16 किलोमीटर माइलेज देती है।
  • बूट स्पेस:- इस कार में 211 लीटर बूट स्पेस है।
  • फ्यूल टाइप:- यह एक पेट्रोल कार है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस गाड़ी में 40 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस गाड़ी में चार सीटिंग कैपेसिटी है।

मारुति जिम्नी के फ़ीचर्स (Maruti Jimny Features)

Maruti Jimny

  • इस कार में एलॉय व्हील्स लगाए गए हैं।
  • मारुति जिम्नी में पावर स्टीयरिंग दी गई है।
  • इस गाड़ी में एयर कंडीशन उपलब्ध है।
  • इस कार में चार स्पीकर लगाए गए हैं।
  • यह एक ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल कार है।
  • इस कार में 9 इंच की टच स्क्रीन लगाई गई है।

यह भी पढ़े:- जल्द आएगी Duster अपने न्यू लुक में, क्रेटा और सेल्टोस की बढ़ने वाली है दिक्कतें, कम कीमत में मिलेगा दमदार इंजन

Maruti Jimny Safety Features

इस SUV Car में सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग मिलते हैं जिसमें ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग शामिल है, और साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी है इसमें रियर सीट बेल्ट मिलते हैं, इस कार में एडवांस में रियर कैमरा लगाया गया है इसके साथ इस SUV Car में क्रेश सेंसर, ब्रेक एसिस्ट और सेंट्रल लॉकिंग जैसे कई शानदार सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।

जानिए इस SUV Car की कीमत (Maruti Jimny Price)

भारत में मारुति जिम्नी के बेस वेरिएंट की कीमत 12.74 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन यह इस कार की न्यू दिल्ली एक्स शोरूम कीमत है और यदि आप न्यू दिल्ली में रहते हैं और इस कार को खरीदने जाते हैं तो यह कार आपको लगभग 12 लाख ऑन रोड कीमत पर पड़ेगी और आपको बता दें की यदि आप इस कार को EMI पर खरीद लेते हैं तो आपको हर महीने 28,762 रुपए की ईएमआई भरनी होगी।

यह भी पढ़े:- Alcazar: Maruti Ertiga को नानी याद दिला देती है Hyundai की यह कार, भर-भर के मिलते हैं इसमें सेफ्टी फीचर्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp