Automobile

Alcazar: Maruti Ertiga को नानी याद दिला देती है Hyundai की यह कार, भर-भर के मिलते हैं इसमें सेफ्टी फीचर्स

Alcazar Hyundai

Hyundai Alcazar: जो लोग भी अपनी फैमिली के लिए एक बड़ी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो आप मारुति अर्टिगा को खरीदने से पहले Hyundai Alcazar के धांसू फीचर्स के बारे में जान लीजिए क्योंकि इस गाड़ी में बेहतरीन इंजन तो मिलता है। लेकिन सेफ्टी के लिए इसमें भर-भर के फीचर्स दिए गए हैं इसी वजह से लोगों को यह कार खूब पसंद आती है इसीलिए आज हम आपको इसके इंजन डीटेल्स के साथ इसमें मिलने वाले फीचर्स के बारे में बताएंगे

हुंडई अल्काजर इंजन डीटेल्स (Hyundai Alcazar Engine Details)

Hyundai Alcazar

इस गाड़ी में 1482 सीसी का इंजन आता है और साथ ही यह 113bhp मैक्स पावर जेनरेट करती है और 250 Nm टॉर्क को जनरेट करती है। हुंडई अल्काजर में चार सिलेंडर उपलब्ध है वही आपको बता दें की यह गाड़ी 2 डीजल इंजन और 2 पेट्रोल इंजन में उपलब्ध है।

हुंडई अल्काजर के स्पेसिफिकेशन्स (Hyundai Alcazar Specifications)

Hyundai Alcazar

  • माइलेज:- यह कार 23 किलोमीटर का माइलेज देती है।
  • बूट स्पेस:- इस गाड़ी का बूट स्पेस 180 लीटर का है।
  • फ्यूल टाइप:- यह कार डीजल से चलती है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस गाड़ी में 50 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस गाड़ी में 6 से 7 सीट कैपेसिटी है।

हुंडई अल्काजर के फ़ीचर्स (Hyundai Alcazar Features)

Hyundai Alcazar

  • इस कार में पावर स्टीयरिंग दी गई है।
  • इस गाड़ी में एलॉय व्हील्स लगाए गए है।
  • हुंडई अल्काजर में एयर कंडीशनर भी उपलब्ध है।
  • इस कार में फॉग लाइट, LED headlight और LED Taillight लगाई गई है।
  • इस गाड़ी में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और डिजिटल क्लॉक का फीचर मिलता है।
  • इस कार में 10.25 इंच की स्क्रीन लगाई गई है।

 

यह भी पढ़े:- Suzuki Hayabusa 2023: Suzuki ने बनाई दुनिया के सबसे तेज़ उड़ने वाले पक्षी पेरेग्रीन बाज़ से प्रेरित होकर ये बाइक, डिजाइन और फीचर्स हो जायेंगे आप भी हैरान

Hyundai Alcazar Safety Features

Hyundai Alcazar

इस कार की सेफ्टी की बात करें तो इसमें ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग भी उपलब्ध है और साथ ही एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी दिए गए हैं इस कार में पावर डोर लॉक के साथ चाइल्ड सेफ्टी लॉक दिए गए हैं  इस गाड़ी में स्पीड अलर्ट अलर्ट का फीचर्स भी दिया गया है। इसकी खास बात यह है कि इसमें टोटल 6 एयरबैग लगाए गए हैं इसके साथ इसमें हिल असिस्टेंट, 360 डिग्री कैमरा और इमरजेंसी स्टॉप सिगनल जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर भी मिलते हैं।

हुंडई अल्काजर की कीमत (Hyundai Alcazar Price)

Hyundai Alcazar

मारुति सुजुकी अर्टिगा को टक्कर देने वाली हुंडई अल्काजार की कीमत 16.77 लाख रुपए से शुरू होती है लेकिन यह एक्स शोरूम न्यू दिल्ली की कीमत है और जब आप इस गाड़ी के पेट्रोल वेरिएंट को खरीदने जाएंगे तो यह गाड़ी आपको लगभग 19.36 लख रुपए में मिलेगी लेकिन यदि आप इसके डीजल वेरिएंट को खरीदते हैं तो वह आपको लगभग 20.90 लाख रुपए में पड़ेगी।

यह भी पढ़े:- Tata Punch की हवा टाइट कर देती है 6 लाख रुपए की यह SUV Car, इसमें मिलता है 20 kmpl माइलेज

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp