Automobile

जल्द आएगी Duster अपने न्यू लुक में, क्रेटा और सेल्टोस की बढ़ने वाली है दिक्कतें, कम कीमत में मिलेगा दमदार इंजन

Duster

Duster: भारत में एक समय पर रेनॉल्ट की तरफ से आने वाली Duster सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन गई थी क्योंकि भारत के कई लोग इस कार को खरीदना पसंद करते थे क्योंकि इसमें कई शानदार फ़ीचर्स दिए जाति थे लेकिन समय के साथ इस कार की डिमांड लगाकर गिरती रही लेकिन अब बहुत जल्द कंपनी इस कार का न्यू लुक लॉन्च करने वाली है वही आपको बता दे कुछ समय पहले हुंडई ने क्रेटा का नाइट एडिशन लॉन्च किया था लेकिन इस कार के लॉन्च होने के बाद यह क्रेटा और सेल्टोस की दिक्कतें बढ़ा सकती है।

न्यू रेनॉल्ट डस्टर के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (New Renault Duster Technical Specifications)

Duster

Credit: Google

  • फ्यूल टाइप:- न्यू रेनॉल्ट डस्टर पेट्रोल से चलने वाली कार है।
  • गियरबॉक्स:- इस कार में 6 स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है।
  • ट्रांसमिशन टाइप:- इस कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन लगाया गया है।
  • टॉप स्पीड:- न्यू रेनॉल्ट डस्टर 209 किलोमीटर प्रति घंटा की टॉप स्पीड पर चल सकती है
  • सीटिंग कैपेसिटी:- यह एक 7 सीटर कार है।
  • बॉडी टाइप:- न्यू रेनॉल्ट डस्टर एक एसयूवी कार है।

न्यू रेनॉल्ट डस्टर के फ़ीचर्स (New Renault Duster Features)

Duster

Credit: Google

  • इस कार को 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को हासिल करने के लिए 13 सेकंड लगते हैं।
  • इस कार में टोटल 5 डोर लगाए गए हैं।
  • नई रेनॉल्ट डस्टर में 8 इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले दी गई है जो एप्पल कारप्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करेगी।
  • इस कार में क्रूज कंट्रोल, सेंट्रल कंसोल ऑटोमेटिक हैडलाइट जैसे कई फीचर दिए जायेंगे।

न्यू रेनॉल्ट डस्टर में मिलेगा दमदार इंजन

Duster

Credit: Google

आपको बता दें कि New Renault Duster में दमदार इंजन लगाया जाए क्योंकि इस कार में 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन लगाया जाएगा जो 1499 सीसी का होगा इसी के साथ यह कार 130 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है वही आपको बता दें इस कार में टोटल 4 सिलेंडर लगाए जायेंगे वही आपको बता दे कि लॉन्च होने के बाद यह कार हाल ही में लॉन्च हुई New Kia Carens को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आएगी।

न्यू रेनॉल्ट डस्टर की कीमत और लॉन्च डेट (New Renault Duster Price & Launch Date)

भारत में रेनॉल्ट की तरफ से अभी इस बात का कोई भी खुलासा नहीं किया गया है की भारत में New Duster कब लॉन्च होगी लेकिन कई रिपोर्ट के अनुसार भारत में यह कार 2024 में लॉन्च हो सकती है वही आपको बता दे कि वर्तमान समय में इस कार की कीमत के बारे में भी कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन इस कार के बेस वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपए के आसपास रखी जा सकती है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp