Automobile

New Kia Carens: लॉन्च हुई किआ की New Kia Carens, 10 सेफ्टी फीचर्स के साथ किआ ने पेश की ये बेहतरीन कार

New Kia Carens

New Kia Carens: साउथ कोरियाई चार पहिया वाहन निर्माता कम्पनी किआ ने अपनी नई कैरेंस एमपीवी को नए वेरिएंट के साथ लॉन्च किया है। यह कैरेंस का 7 सीटर वेरिएंट है। जिसे लग्जरी और लग्जरी प्लस के बीच रखा गया है। Kia ने कुछ समय पहले मार्च में ही अपने सबसे पॉपुलर मॉडल किआ सेल्टोस कार को लॉन्च किया था। जिसके बाद अब New Kia Carens को  लॉन्च किया है। जानिए किआ की New Kia Carens के फीचर्स के बारे में और क्या खास देखने को मिलेगा इसमें ?

New Kia Carens

New Kia Carens

credit: google

New Kia Carens में 7 लोगो के बैठने की जगह है। जी हां, ये एक साथ सीटर वेरिएंट है। इसे लग्जरी और लग्जरी प्लस के बीच के ऑप्शन में रखा गया है। जिसकी एक्स शोरुम कीमत को 17 लाख रुपये तय की गयी है। इसके लग्जरी और लग्जरी प्लस वेरिएंट की कीमत क्रमशः 16.20 लाख रुपये और 17.50 लाख रुपये है।

इसमें कई नए फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले है। इससे पहले किआ की ओर से ये खबर सामने आई थी कि किआ 15 अप्रैल से अपनी नई इलेक्ट्रिक कार Kia EV6 की बुकिंग शुरू कर रहा है।

New Kia Carens के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन

New Kia Carens

credit: google

इसमें स्टार्ट और स्टॉप के साथ 1.5 लीटर का टी-जीडीआई 7डीसीटी पेट्रोल इंजन और 1.5 लीटर का सीआरडीआई वीजीटी 6एटी डीजल इंजन उपलब्ध है। जो 160ps की अधिकतम शक्ति और 253Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करेगा। इसका 1.5 लीटर का सीआरडीआई वीजीटी 6एटी डीजल इंजन एक बेहतरीन ड्राइव उपलब्ध कराएगा।

New Kia Carens के 10 सेफ्टी फीचर्स

New Kia Carens

credit: google

  • 6 एयरबैग
  • ABS, ESC, HAC, VSM, DBC (डाउनहिल ब्रेक कंट्रोल),BAS
  • ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक
  • TPMS हाईलाइन
  • रियर पार्किंग सेंसर
  • व्यापक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उच्च शक्ति वाले स्टील और एडहेसिव का उपयोग किया गया है।
  • सीट बेल्ट रिमाइंडर।

New Kia Carens के फीचर्स

New Kia Carens

credit: google

  • 26.03 cm (10.25″) HD टचस्क्रीन नेविगेशन
  • 3 ड्राइव मोड
  • ओटोमेटिक टेम्प्रेचर कण्ट्रोल
  • इंटेलिजेंट मेनुअल ट्रांस्मिशन
  • स्मार्ट एयर प्यूरीफायर
  • 8 स्पीकर्स
  • 64 कलर एबिएंट मूड लाइटिंग
  • स्मार्टफोन वायरलेस चार्जर
  • ट्रे के नीचे यात्री सीट
  • बैक सीट टेबल
  • कूलिंग कप और कैप होल्डर
  • तीन ड्राइव मोड्स – नॉर्मल, ईको और स्पोर्ट्स
  • फ्रंट पार्किंग सेंसर
  • स्काई लाइट सनरूफ और एंबिएंट लाइट।
Share post: facebook twitter pinterest whatsapp