Automobile

Kawasaki की दमदार बाइक पर मिलने वाला है ₹10000 का तगड़ा डिस्काउंट, 30 अप्रैल के बाद नहीं ले सकेंगे इस ऑफर का लाभ

Kawasaki

Kawasaki: भारत में काफी लोग क्रूजर बाइक को खरीदने पसंद करते हैं लेकिन ज्यादातर क्रूजर बाइक की कीमत उनके बजट से बाहर चली जाती है इस वजह से वह उन बाइक को नहीं खरीद पाते है लेकिन यदि आप भी क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हो तो आपको बता दे कि Kawasaki अपनी क्रूजर बाइक पर काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है।

जिस बाइक के बारे में आज हम आपको बता रहे हैं उसका नाम Kawasaki W175 है वही वर्तमान समय में इस बाइक पर करीब ₹10,000 का डिस्काउंट मिल रहा है लेकिन यह डिस्काउंट ऑफर सिर्फ 30 अप्रैल 2023 तक ही चलेगा वही आपको बता दें कि यह बाइक रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को कड़ी टक्कर देती है वही कुछ समय पहले Kawasaki ने 400cc की दमदार बाइक को रॉयल एनफील्ड की बाइक्स को टक्कर देने के लिए लॉन्च किया था।

कावासाकी W175 के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स (Kawasaki W175 Technical Specifications)

Kawasaki

Credit: Google

  • माइलेज:- यह बाइक 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है।
  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस बाइक में 177 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • टोटल सिलेंडर:- कावासाकी W175 बाइक में टोटल एक सिलेंडर लगाया गया है।
  • पावर:- यह बाइक 13 पीएस की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • टोर्क:- इसी के साथ यह बाइक 13 एनएम की टोर्क को जनरेट करने की क्षमता रखती है।
  • बॉडी टाइप:- कावासाकी W175 एक क्रूजर बाइक है।
  • फ्यूल कैपेसिटी:- इस बाइक में 12 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है।

कावासाकी W175 के फ़ीचर्स (Kawasaki W175 Features)

Kawasaki

Credit: Google

  • इस बाइक के फ्रंट ब्रेक में डिस्क और इसके रियर ब्रेक में ड्रम लगाया गया है।
  • इस बाइक में डिजिटल ओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमीटर और डिजिटल टेकोमीटर लगाया गया है।
  • इसी के साथ इस बाइक में एनालॉग स्पीड मीटर लगाया गया है।
  • कावासाकी W175 बाइक सिंगल चैनल एबीएस के साथ आती है।
  • इस बाइक में हेडलाइट में हैलोजन और इसके टेललाइट में बल्ब लगाया गया है।
  • कावासाकी W175 बाइक का वजन 135 किलोग्राम है।

Kawasaki W175 बाइक देगी रॉयल इनफील्ड को टक्कर

आपको बता दें कि Kawasaki W175 बाइक में काफी शानदार फीचर्स दिए गए हैं इसलिए यह बाइक रॉयल एनफील्ड की बाइक को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आ रही है हालांकि कुछ समय पहले Royal Enfield ने दो नई बाइक को लॉन्च किया था लेकिन उन बाइक की कीमत कावासाकी की इस बाइक के मुताबिक काफी ज्यादा है।

कावासाकी W175 की कीमत और डिस्काउंट (Kawasaki W175 Price & Discount)

Kawasaki

Credit: Google

यदि आपको कोई नई क्रूजर बाइक खरीदना चाहते हैं तो आपको बता दें कि Kawasaki W175 बाइक पर डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है लेकिन यदि आप इस बाइक को 30 अप्रैल 2023 से पहले खरीदते हैं तो आपको इस बाइक के एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत पर करीब ₹10,000 का डिस्काउंट दिया जाएगा वही इस बाइक की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 1.49 लाख रुपए है

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp