IPL 2024

IPL 2024 Sunil Gavaskar-Virat Kohli कॉन्ट्रोवर्सी में वसीम अकरम ने दिया किसका साथ? कहा- उसे कमेंटेटर पर सवाल नहीं उठाने चाहिए

IPL 2024 Sunil Gavaskar-Virat Kohli

IPL 2024 Sunil Gavaskar-Virat Kohli: IPL 2024 में विराट कोहली(Virat Kohli) शुरू से ही शानदार फॉर्म में नजर आए हैं। विराट कोहली के स्टैट्स भी इसकी गवाही दे रहे हैं, 11 मैच की 11 पारियों में विराट कोहली ने 148.08 के स्ट्राइक रेट से और 67.75 की औसत से कुल 542 रन बनाए हैं। विराट एक शतक लगा चुके हैं, जबकि चार पचासा भी इस दौरान उन्होंने ठोके हैं। ओवरऑल विराट कोहली का स्ट्राइक रेट बढ़िया ही है, लेकिन एक-दो पारियों में उन्होंने धीमी बैटिंग भी की है। ऐसी ही एक पारी के दौरान लाइव कॉमेंट्री में टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने विराट कोहली के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे। उसके बाद विराट कोहली का एक बयान आया था.

IPL 2024 Sunil Gavaskar-Virat Kohli

जिसमें उन्होंने कहा था कि उन्हें बाहर कौन क्या बोलता है, उससे फर्क नहीं पड़ता है। विराट ने सुनील गावस्कर(Sunil Gavaskar) का नाम नहीं लिया था, लेकिन इस इंटरव्यू को बार-बार दिखाया जा रहा था, जिस पर गावस्कर ने भी अपना गुस्सा निकाला था और उन्होंने विराट के साथ-साथ स्टार स्पोर्ट्स(Star Sports) को भी खरी-खोटी सुनाई थी। अब इस पूरे मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वसीम अकरम(Wasim Akaram) का रिऐक्शन हैं, जो खुद भी मौजूदा समय में कॉमेंट्री(IPL 2024 Sunil Gavaskar-Virat Kohli ) करते हैं।

गावस्कर की टिप्पणी कोहली को पसंद नहीं आई, जिन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 44 गेंदों में नाबाद(IPL 2024 Sunil Gavaskar-Virat Kohli ) 70 रन की मैच विजेता पारी के बाद पलटवार करते हुए कहा कि वह ‘बाहरी शोर’ से परेशान नहीं हैं। इस पर गावस्कर ने एक लाइव शो के दौरान कोहली और ब्रॉडकास्टर्स के खिलाफ बोलने से पहले कोई शब्द नहीं बोले।

अकरम ने विराट पर बड़ी बात कह दी

अकरम ने आगे कहा, ‘यह कमेंटेटर का काम होता है। अगर वो किसी पारी में धीमा खेलेगा, तो कमेंटेटर इस बात को बोलेगा, इस बात को छोड़िए। विराट इस तरह के शख्स नहीं हैं, दोनों ही प्राउड इंडियन(IPL 2024 Sunil Gavaskar-Virat Kohli ) हैं, दोनों ही महान हैं, दोनों ही इस बात से बहुत जल्दी आगे बढ़ जाएंगे। मुझे नहीं लगता कि दोनों में कोई भी इस बात को निजी तौर पर लेगा। वे ठीक हो जाएंगे, मैं जानता हूं और इसलिए मैं आपको बता रहा हूं। मैं दोनों को बहुत अच्छे से जानता हूं।’

विराट ने किया है अच्छा प्रदर्शन

विराट कोहली ने इस सीजन में 11 मैचों में 542 रन बनाए हैं. ऑरेंज कैप उनके ही सिर पर सजी हुई है. विराट का औसत 67.75 है और बड़ी बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट लगभग 150 का है. 2016 के बाद पहली बार विराट का स्ट्राइक रेट 150 के करीब है. इसका मतलब विराट कोहली ने इस सीजन अपने रनों की रफ्तार बढ़ाई है. अब अगर इतना सबकुछ करने के बाद भी उनकी बल्लेबाजी पर सवाल खड़े किए जाएंगे तो उनका रिएक्शन तो आएगा ही और फिर विराट चुप रहने वालों में तो कतई नहीं है.

Also Read: KKR की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव, CSK की टॉप-4 में एंट्री

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp