Automobile

Ciaz की हालत खराब कर देती है Honda की यह Sedan Car, 18 का माइलेज और दमदार इंजन के साथ आती है यह कार

Honda

Honda: जब भी दमदार गाड़ियों की बात की जाती है तो उसमें होंडा कंपनी की गाड़ियों का नाम तो आता है यह क्योंकि होंडा कंपनी की गाड़ियों में दमदार इंजन तो लगाया जाता है लेकिन इनमें बेहतरीन फीचर्स भी मिलते हैं। और आज हम आपको होंडा की तरफ से आने वाली सेडान कार Honda Amaze के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानकारी देंगे जिसकी वजह से इस कार को लोग काफी ज्यादा पसंद करते हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सियाज की टक्कर इस कार से होती है और यह सियाज की हालत खराब कर देती है।

होंडा अमज़े इंजन डीटेल्स (Honda Amaze Engine Details)

होंडा अमज़े की बात करें तो इसमें 1199 सीसी इंजन लगाया गया है और यह एक पेट्रोल इंजन कार है इस गाड़ी में ऑटोमेटिक टर्मिनेशन है। इस गाड़ी में 4 सिलेंडर उपलब्ध है,  इसकी लंबाई 3995mm है और चौड़ाई 1665mm है।

होंडा अमज़े के स्पेसिफिकेशन्स (Honda Amaze Specifications)

  • माइलेज:- यह गाड़ी 18 किलोमीटर का मालिक देती है।
  • फ्यूल टाइप:- यह एक पेट्रोल कार है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- होंडा अमेज एक 5 सीटर कार है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस कार में 35 लीटर की फ्यूल कैपेसिटी दी गई है।
  • बूट स्पेस:- इस गाड़ी में 420 बूट स्पेस है।
  • बॉडी टाइप:- होंडा अमज़े एक सेडान कार है।

होंडा अमज़े के फ़ीचर्स (Honda Amaze Features)

  • इस गाड़ी में पावर स्टीयरिंग दी गई है।
  • एंटरटेनमेंट के लिए इसमें 4 स्पीकर दिए गए है।
  • इस गाड़ी में फॉग लाइट और एलइडी हैडलाइट लगाई गई है।
  • होंडा अमेज में एयर कंडीशनर और डिजिटल क्लॉक उपलब्ध है।
  • इस कार में 7 इंच की स्क्रीन लगाई गई है।
  • होंडा अमेज में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और एलॉय व्हील्स जैसे कई शानदार फीचर्स मिलते है।

यह भी पढ़े:- Mahindra की इस दमदार गाड़ी के सामने हो जाती है Kia Seltos भी फेल, जानिए क्यों है यह गाड़ी इतनी खास

Honda Amaze Safety Features

होंडा अमज़े में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग दिए गए हैं इस गाड़ी में इंजन चेकिंग वार्निंग फीचर है। इस कार में सीट बेल्ट वार्निंग के साथ डोर वार्निंग भी दी गई है, इस गाड़ी में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम भी उपलब्ध है और चाइल्ड सेफ्टी लॉक भी दिए गए हैं इस गाड़ी में स्पीड अलर्ट का फीचर्स भी दिया गया है|

होंडा अमज़े की कीमत (Honda Amaze Price)

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होंडा अमेज की एक्स शोरूम कीमत 7.10 लाख रुपए से शुरू होकर 9.86 लाख रुपए तक जाती है। और जो भी लोग इस गाड़ी को फाइनेंस करवा कर EMI पर खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको बता दें कि यदि आप इस कार की बेस वेरिएंट को 5 साल के लिए 9.8% पर फाइनेंस करवाते हैं तो लगभग 15,407 रुपए आपको ईएमआई के तौर पर भरने होंगे।

 

यह भी पढ़े:- जल्द होगा Tata नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, मिलेगा पहले से बेहतर डिजाइन और फीचर्स

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp