Automobile

जल्द होगा Tata नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, मिलेगा पहले से बेहतर डिजाइन और फीचर्स

Tata

Tata Motors: चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Tata Motors जल्द ही अपनी SUV सेगमेंट के फेसलिफ्ट वर्जन के साथ लॉन्च करने वाले है। इसमें कई नए शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। साथ ही इसके डिजाइन पर भी खास काम किया जाएगा।

Tata

credit: google

अभी कंपनी की और से कोई भी आधिकारिक घोषणा तो नहीं की गयी है, लेकिन खबरों के मुताबित SUV के इस फेसलिफ्ट वर्जन को इसी साल त्योहारों के समय में पेश किया जाएगा। यानि करीब सितम्बर – अक्टूबर माह में त्योहारों के चलते लॉन्च किया जाएगा।

लॉन्च होगा Tata नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन

बता दे टाटा मोटर्स अपनी जिस SUV सेगमेंट का फेसलिफ्ट वर्जन लाने वाली है, वह टाटा की नेक्सन SUV है। अनुमान लगाए जा रहे है कि Tata मोटर्स नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च करेगी। इसे नए डिजाइन और फीचर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

Tata

credit: google

इसका डिजाइन टाटा के कॉन्सेप्ट कर्व से लिया जाएगा। इसे पहले से और बेहतर बनाया जाएगा। इसका डिजाइन मौजूदा मॉडल से कई अधिक बेहतर होगा। इसी के साथ नेक्सन के फेस लिफ्ट वर्जन की कीमत में बदलाव किये जायेंगे। मौजूदा मॉडल से इसकी कीमत 20 से 30 हजार रुपये ज्यादा होने वाली है।

ऐसे होंगे टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन

Tata

credit: google

टेक्नीकल स्पेसिफिकेशन की बात करे तो Tata नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन में 1.2 लीटर इंजन होगा ब,जो 125 बीएचपी की पावर जनरेट करेगा। इसके साथ ही ये 225 न्यूटन मीटर टॉर्क भी जनरेट करेगा। इसमें 1.2 लीटर इंजन के साथ 1.5 डीजल इंजन का भी ऑप्शन दिया जाएगा।

Also read: April Car Lounch: अप्रैल में लॉन्च होंगी ये बेहतरीन गाड़िया, जानिए लॉन्च डेट और इनकी कीमत

टाटा नेक्सन के फेसलिफ्ट वर्जन में हो सकते है ये फीचर्स

Tata

credit: google

  • वेंटिलेटिड सीट्स
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • बड़ा सनरूफ
  • 60 डिग्री कैमरा
  • 10.25 इंच का नया
  • बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्टम
  •  ADAS सेफ्टी फीचर
  • 360 डिग्री कैमरा ।

Also read: Tata Tiago’s Owner Shares Story, “I Am Alive Only Because Of This Car”

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp