Automobile

Mahindra की इस दमदार गाड़ी के सामने हो जाती है Kia Seltos भी फेल, जानिए क्यों है यह गाड़ी इतनी खास

Mahindra

Mahindra: भारत की स्वदेशी कार मैन्युफैक्चर करने वाली कंपनी महिंद्रा की गाड़ियों की बात ही अलग है, और आपको तो पता ही होगा कि महिंद्रा स्कार्पियो तो नाम से ही काफी ज्यादा मशहूर है क्योंकि यह एक दमदार गाड़ी है और आज हम आपको Mahindra Scorpio N के कुछ खास फीचर्स बताने वाले हैं। जिन्हें जानकर आपको समझ में आ जाएगा कि यह गाड़ी इतनी ज्यादा खास क्यों है और इन्हीं खासियत की वजह से यह Kia Seltos को भी फेल कर देती है, इसके साथ हम इस गाड़ी की कीमत के बारे में भी जानकारी देंगे।

महिंद्र स्कॉर्पियो एन इंजन डीटेल्स (Mahindra Scorpio N Engine Details)

महिंद्र स्कॉर्पियो पेट्रोल और डीजल दोनों इंजन में ही आती हैं इसके इंजन की बात करें तो डीजल इंजन 2198cc का है और पेट्रोल इंजन 1997cc का है इस गाड़ी में 4 सिलेंडर उपलब्ध है यह गाड़ी 172Bhp मैक्स पावर जेनरेट करती है और 420Nm मैक्स टोर्क है और इस गाड़ी की लंबाई की बात करें तो वह 4662mm है और इस कार की चौड़ाई 1917mm है।

महिंद्र स्कॉर्पियो एन के स्पेसिफिकेशन्स (Mahindra Scorpio N Specifications)

  • माइलेज:- यह कार 16km का माइलेज देती है।
  • फ्यूल टाइप:- यह एक डीजल कार है।
  • बूट स्पेस:- इस गाड़ी में 460 बूट स्पेस है।
  • फ्यूल टैंक कैपेसिटी:- इस गाड़ी में 57 लीटर फ्यूल टैंक कैपेसिटी है।
  • सीटिंग कैपेसिटी:- इस कार में 7 लोगों की बैठने की व्यवस्था है।
  • बॉडी टाइप:- यह एक एसयूवी कार है।

महिंद्र स्कॉर्पियो एन के फ़ीचर्स (Mahindra Scorpio N Features)

  • महिंद्रा स्कॉर्पियो में एयर कंडीशनर उपलब्ध है।
  • इस कार में पावर स्टीयरिंग और पावर विंडोज दी गई है।
  • इस गाड़ी में एलॉय व्हील्स दिए गए हैं।
  • यह कार में फॉग लाइट दी गई।
  • इस कार में मनोरंजन के लिए 12 स्पीकर दिए गए हैं।
  • इस गाड़ी में वायरलेस चार्जिंग को सुविधा भी उपलब्ध है

यह भी पढ़े:- जल्द होगा Tata नेक्सन का फेसलिफ्ट वर्जन लॉन्च, मिलेगा पहले से बेहतर डिजाइन और फीचर्स

Mahindra Scorpio N Safety Features

इस कार में सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग और पैसेंजर एयरबैग दिए गए हैं, इस गाड़ी में लो फ्यूल वार्निंग लाइट दी गई है, इस गाड़ी को ग्लोबल NCAP सेफ्टी रेटिंग 5 स्टार दिए गए हैं इस गाड़ी में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल उपलब्ध है। महिंद्र स्कॉर्पियो एन में हिल एसिस्ट, हिल डिसेंट कंट्रोल और ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट्स जैसे एडवांस फीचर मिलते हैं।

महिंद्र स्कॉर्पियो एन की कीमत (Mahindra Scorpio N Price)

महिंद्रा कंपनी ने जब से महिंद्रा के अपडेटेड वर्जन Mahindra Scorpio N को लांच किया है तब से ही इसकी डिमांड में भयंकर बढ़ोतरी हुई है और खास बात यह है कि इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत भी सिर्फ 13.26 लाख रुपए से शुरू होती है। और इसके टॉप मॉडल की कीमत 24.54 लाख रुपए तक जाती है और इस कीमत पर इस गाड़ी में काफी धांसू फीचर्स मिलते हैं।

 

यह भी पढ़े:- Electric Bikes बनी युवाओं की पहली पसंद, भारत में हुई लॉन्च, Price जानकर आप भी रह जाएंगे दंग !!!

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp