Automobile

April Car Lounch: अप्रैल में लॉन्च होंगी ये बेहतरीन गाड़िया, जानिए लॉन्च डेट और इनकी कीमत

Car

April Car Lounch: आज यानि 1 अप्रैल से नया वित्तीय वर्ष शुरू हो चुका है। इसी के साथ ये नया वित्तीय वर्ष ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के लिए भी कई बड़े बदलाव लाया है। कंपनियों ने पिछले महीने बड़े डिस्काउंट के साथ कई गाड़ियों को बेच दिया जिन्हे वो इस महीने से बंद करने वाले थे। अब नए महीने के साथ कम्पनिया भी नए इंजन वाली Car को जल्द ही लॉन्च करने वाली है।

Car

credit: google

जी हां, कई बड़ी कार कम्पनिया अपनी Car को बाजार में लाने के लिए तैयार है। भारतीय बाजार इस साल कई Car लॉन्च होने वाली। तो अगर आप भी Car खरीदना चाहते है तो तैयार हो जाइये क्योकि आपको एक साथ कई बेहतरीन गाड़िया मिलने वाली है। जानिए कौन कौन सी गाड़िया होने वाली है इस महीने लॉन्च।

ये कम्पनिया करेंगी इस महीने Car लॉन्च

इस महीने कई बड़ी Car कम्पनिया अपनी अपनी नई गाड़ियों को लॉन्च करने वाली है, जिसमे मारुती सुजुकी, लंबरगिन्नी, टोयोटा, एमजी मर्सिडीज बेंज जैसी कंपनियों के नाम शामिल है। ये कम्पनिया अप्रैल में अपने टॉप मॉडल लॉन्च करने वाली है। तो इस महीने ग्राहकों के पास Car खरीदने के बेहतरीन ऑप्शन उपलब्ध होने वाले है।

 ये गाड़िया होने वाली है लॉन्च

Car

credit: google

  1. Maruti Suzuki की Maruti Fronx
  2. एमजी की Comet ईवी
  3. लंबरगिन्नी Revuelto 2023
  4. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा
  5. Mercedes-AMG GT 63 SE

1. Maruti Fronx

मारुती की ये Car इस महीने 15 अप्रैल तक लॉन्च होने वाली है। Maruti Fronx 8 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। इसमें पांच वेरिएंट सिग्मा, डेल्टा, डेल्टा+, जेटा और अल्फा उपलब्ध होंगे।

Car

credit: google

अब तक Maruti Fronx को 15,500 से ज्यादा बुकिंग मिल चुकी है। इसमें 1197 सीसी का इंजन लगाया गया है। जो 100 ps की पावर और 148 nm की टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही इसमें पांच लोगो की सिटींग कपैसिटी है।

Maruti Fronx के फीचर्स

Car

credit: google

  • 9-इंच टचस्क्रीन सिस्टम
  • वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले
  • वायरलेस चार्जिंग पैड
  • हेडअप डिस्प्ले
  • क्रूज कंट्रोल
  • छह एयरबैग्स
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम
  • 360-डिग्री कैमरा
  • एबीएस के साथ ईबीडी फीचर
  • हिल होल्ड असिस्ट।

2. एमजी Comet ईवी

एमजी Comet ईवी इस महीने 15 अप्रैल तक लॉन्च होने वाली है। एमजी Comet ईवी 9 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च हो सकती है।

Car

credit: google

ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन उपलब्ध है। यह एक इलेक्ट्रिक 4 व्हीलर गाड़ी है। इसमें लगी इलेक्ट्रिक मोटर 40 पीएस पावर जनरेट कर सकती है। इसकी अधिकतम स्पीड 120 किलोमीटर / घंटे है। ये केवल 0 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ सकती है।

एमजी Comet ईवी के फीचर्स

Car

credit: google

  • 10.25-इंच डिजिटल फ्लोटिंग डिस्प्ले
  • इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • ऑटो एसी
  • स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल
  • नेक्टेड कार टेक्नोलॉजी
  • रियर पार्किंग कैमरा
  • ड्यूल फ्रंट एयरबैग
  • इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (ईएससी)
  • ईबीडी के साथ एबीएस।

3. लंबरगिन्नी Revuelto

Car

credit: google

लंबरगिन्नी Revuelto इस महीने 30 अप्रैल तक लॉन्च होने वाली है। लंबरगिन्नी Revuelto 10 करोड़ रूपए की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। इसमें 6498 सीसी का इंजन लगाया गया है। जो 814bhp की पावर और 725nm की टॉर्क जनरेट करेगा। साथ ही इसमें दो लोगो की सिटींग कपैसिटी है। ये 25 सेकंड में 0 – 100 की स्पीड पकड़ सकती है।

लंबरगिन्नी Revuelto के फीचर्स

Car

credit: google

  • एडेप्टिव क्रूज कंट्रोल
  • लेन डिपार्चर वार्निंग
  • रियर क्रॉस-ट्रैफिक अलर्ट
  • 9.1 इंच का पैसेंजर-साइड डिस्प्ले
  • 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल डिस्प्ले
  • 8.4 इंच की वर्टिकल टचस्क्रीन

Also read: अप्रैल में होगी कई Car लॉन्च, कौन जीतेगी दमदार फीचर से ग्राहको का दिल

4. टोयोटा इनोवा क्रिस्टा

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा इस महीने 4 अप्रैल तक लॉन्च होने वाली है। टोयोटा इनोवा क्रिस्टा 23 लाख रूपए की कीमत पर लॉन्च हो सकती है। इसमें 2399 सीसी का इंजन लगाया गया है।

Car

credit: google

जो 150 पीएस की पावर और 343 एनएम की टॉर्क जनरेट करेगा। इसमें बीएस6 फेज़ 2 और आरडीई एमिशन नॉर्म्स अनुसार अपडेटेड इंजन लगाए गए है। इसमें चार वेरिएंट्स जी, जीएक्स, वीएक्स और जेडएक्स उपलब्ध है।

टोयोटा इनोवा क्रिस्टा के फीचर्स

Car

credit: google

  • टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम
  • ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल
  • 6-स्पीकर साउंड सिस्टम
  • 8 तरह से पावर एडजस्ट होने वाली ड्राइवर सीट
  • थ्री-पॉइंट सीटबेल्ट
  • सात एयरबैग
  • एबीएस के साथ ईबीडी
  • व्हीकल स्टेबिलिटी कंट्रोल
  • रियरव्यू कैमरा

5. Mercedes-AMG GT 63 SE

Car

credit: google

Mercedes-AMG GT 63 SE इस महीने 11 अप्रैल तक लॉन्च होने वाली है। इसमें 1462 सीसी का इंजन लगाया गया है। जो 843 बीएचपी की पावर और 1400 से अधिक एनएम की टॉर्क जनरेट करेगा। Mercedes-AMG GT 63 SE केवल 2.9 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकती है। इसमें 4 लोगों की सिटिंग केपेसिटी है।

Mercedes-AMG GT 63 SE के फीचर्स

Car

credit: google

  • ई परफॉर्मेंस में स्लीक हेडलैम के साथ आक्रामक बंपर मिलते हैं।
  • स्पोर्ट्स कूपे में मामूली ट्व के साथ बड़े अलॉय व्हील भी मिलते हैं।
  • इंटीग्रेटेड DRL के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स
  • एक स्लोपिंग रूफलाइन
  • फ्लेयर्ड व्हील आर्च
  • डिजाइनर 20/21-इंच अलॉय व्हील
  •  फ्रेमलेस विंडो के साथ 4 दरवाजे

Also raed: MG Comet EV Spied Recently; Know The Details

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp