Automobile

अप्रैल में होगी कई Car लॉन्च, कौन जीतेगी दमदार फीचर से ग्राहको का दिल

Car

Upcoming Car: अप्रैल माह ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री के लिए नई शुरुआत के तौर पर रहेगा। अप्रैल माह में ऑटो मोबाइल इंडस्ट्री न केवल अपनी गाड़ियों के दाम बढ़ाने वाली है, बल्कि बहुत सी नयी Car भी लॉन्च करने वाली है।

जी हां, अप्रैल के महीने में कई कम्पनिया अपनी Car के नए मॉडल लेकर पेश होने वाली है। इनमे टाटा मोटर्स, मारुती, मर्सिडीज़, लंबेरगिन्ने, जैसी मशहूर कार कंपनियों के नाम शामिल है। जानिए मार्च महीने में कौन कौन सी गाड़िया होने जा रही है लॉन्च।

Maruti’s Fronx SUV

Car

credit: google

Maruti’s Fronx SUV को कार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। इस Car की सही कीमत तो इसकी लॉन्चिंग के साथ अप्रैल माह में ही पता चलेगी। लेकिन इस कार के लॉन्च होने से पहले ही लोगो ने इसकी बुकिंग करना शुरू कर दिया है। अब तक इस Car की करीब 15,500 यूनिट से भी ज्यादा बुकिंग हो चुकी है। ऑटो एक्सपो 2023 में पेश करने के बाद ये कार काफी डिमांड में है।

Maruti’s Fronx SUV के फीचर

Car

credit: google

  • वायरलेस चार्जर
  • 16 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स
  • 6 स्पीकर
  • 360 डिग्री कैमरा
  • क्रूज कंट्रोल
  • स्मार्टफोन कनेक्टिविटी
  • रियर व्यू कैमरा
  • रियर एसी वेंट्स
  • 9 इंच स्क्रीन की टचस्क्रीन डिस्पले
  • फ़ास्ट यूएसवी चार्जिंग प्वाइंट

मारुति फ्रोंक्स Car के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

Car

credit: google

मारुति फ्रोंक्स में 1197 सीसी का इंजन लगाया गया हैं। इस Car में 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स लगाया गया है। ये एक एसयूवी कार है। इसमें 88 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता है। इस Car में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए है। इसमें टोटल 5 लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह है। इसी के साथ यह कार 113 एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है।

Maruti Jimny

Car

credit: google

भारत में Maruti Jimny अगले महीने अप्रैल माह में लॉन्च होने वाली है। इसे भी ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। इसके दमदार इंजन और कम कीमत के चलते इसे काफी पसंद किया जा रहा है। इसके लॉन्च होने से पहले ही इसकी बुकिंग होना शुरू हो गई है। इस Car में काफी सारे नए फीचर्स और कई नए सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं। भारत में Maruti Jimny 10 लाख रुपए से लेकर 12.70 लाख रुपए की कीमत पर लॉन्च की जा सकती है।

Maruti Jimny के फीचर्स

Car

credit: google

  •  पावर स्टीयरिंग के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम का फीचर भी दिया है
  • सेफ्टी के लिए ड्राइवर एयरबैग के साथ पैसेंजर एयरबैग भी लगाए गए हैं
  • इस कार में टोटल 6 एयरबैग लगाए गए हैं।
  • 9 इंच की टचस्क्रीन डिसप्ले के साथ टोटल चार स्पीकर लगाए गए हैं
  •  फ्रंट में फोग लाइट लगाई गई है
  • एलईडी DRLs के साथ एलइडी हैड लाइट और एलइडी टेल लाइट भी लगाई गई है
  • 15 इंच के अलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं

Maruti Jimny के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

Car

credit: google

Maruti Jimny 1462 सीसी का इंजन लगाया गया है। इसमें 103 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता है। इस Car में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए है। साथ ही इसमें टोटल 4 लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह है। इसी के साथ यह कार 143 एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है।

Mercedes-AMG GT 63 SE

Car

credit: google

11 अप्रैल 2023 को मर्सिडीज-एएमजी जीटी 63 एसई परफॉर्मेंस स्पोर्ट्स कार लॉन्च होने वाली है। मर्सिडीज के अनुसार नई एएमजी जीटी 63 एसई F1 से प्रेरित है। ये मर्सिडीज़ AMG का अब तक का सबसे पावरफुल प्रोडक्शन है। ये पिछली लॉन्च हुई Mercedes से काफी बेहतर है।

Mercedes-AMG GT 63 SE के फीचर्स

Car

credit: google

  • ई परफॉर्मेंस में स्लीक हेडलैम के साथ आक्रामक बंपर मिलते हैं।
  • स्पोर्ट्स कूपे में मामूली ट्व के साथ बड़े अलॉय व्हील भी मिलते हैं।
  • इंटीग्रेटेड DRL के साथ स्वेप्ट-बैक LED हेडलाइट्स
  • एक स्लोपिंग रूफलाइन
  • फ्लेयर्ड व्हील आर्च
  • डिजाइनर 20/21-इंच अलॉय व्हील
  •  फ्रेमलेस विंडो के साथ 4 दरवाजे

Mercedes-AMG GT 63 SE के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

Car

credit: google

Mercedes-AMG GT 63 SE 1462 सीसी का इंजन लगाया गया है। इसमें 843 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता है। साथ ही इसमें टोटल 4 लोगों के बैठने की पर्याप्त जगह है। इसी के साथ यह कार 1400 से अधिक एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है। यह सिर्फ 2.9 सेकंड में 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है।

Also read: Nexon और Creta की बढ़ने वाली है टेंशन, आ गई Honda की नई एसयूवी कार, कम कीमत में मिलेगा काफी ज्यादा माइलेज

Lamborghini Urus S

Car

credit: google

भारत में Lamborghini Urus S 13 अप्रैल को लॉन्च होने वाली है। यह 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन द्वारा संचालित होती है। इसे पिछले वर्ष सितम्बर में वैश्विक स्तर पर लॉन्च किया गया था, और अब ये भारत में लॉन्च होने जा रही है। बताया जा रहा है की इसकी शुरुआती कीमत 3 लाख रूपए होगी। इसका डिजाइन Urus परफॉर्मेंटे एसयूवी के जैसा है।

Lamborghini Urus S के फीचर्स

Car

credit: google

  • रिडिजाइन किए गए फ्रंट और रियर बंपर,
  • रियर में क्वाड एग्जॉस्ट आउटलेट,
  • कार्बन-फाइबर ट्रीटमेंट के साथ वेंटेड बोनट और कार्बन-फाइबर रूफ दिए गए है।
  • इसमें 21 इंच के मिश्र धातु के पहियों के सेट लगाए गए है।
  • पहियों के आकार को 23 इंच तक भी अपग्रेड किया जा सकता है।
  • एसयूवी में अलग-अलग कंट्रास्टिंग ट्रिम और सिलाई के साथ एक डुअल-टोन इंटीरियर थीम है।
  • यह उपग्रह नेविगेशन, ऐप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और एक डिजिटल कार कुंजी जैसी कनेक्टिविटी सुविधाओं उपलब्ध है।

Lamborghini Urus S के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन्स

Car

credit: google

Lamborghini Urus S4.में 0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी 8 इंजन लगाया गया है। इसमें 666 बीएचपी की अधिकतम पावर को जनरेट करने की क्षमता है। इसी के साथ यह कार 850 एनएम की अधिकतम टोर्क को जनरेट कर सकती है। इसकी रफ़्तार थोड़ी कम है।

Also read: Tata Safari: The Bold Choice For You

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp