Top News

पूरी दुनिया में सेलिब्रिटी बन चुके हैं चीन के ये 15 घुमन्तु हाथी 

चीन में 15 हाथियों का एक झुंड पिछले पंद्रह महीनों से लगातार चल रहा है। घुमंतु हाथियों का यह झुंड पूरी दुनिया में छाया हुआ है और इनकी तस्वीरें खूब शेयर की जा रही है। चीनी सरकार के मुताबिक अब तक हाथियों का यह झुंड (Group of Elephants in china) लगभग 500 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है।

मंगलवार को आईएफएस अधिकारी प्रवीण कासवान (Praveen Kaswan IFS) ने हाथियों के इस झुंड की आराम फरमाते हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की और लिखा कि ‘अगर कोई देखना चाहता है कि हाथी कैसे सोते हैं?’ उनके इस ट्वीट को 44 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और 5 हजार से ज्यादा बार शेयर किया जा चुका है।

14 ड्रोन कैमरे और 500 लोग कर रहे हैं इनकी निगरानी : 
लंबे समय तक चलने के कारण थक चुके इन हाथियों की आराम फरमाते हुए एक तस्वीर मंगलवार को पूरी दुनिया में जमकर वायरल हुई। झुंड के इन सभी 15 हाथियों पर चीन की सरकार द्वारा 14 ड्रोन कैमरों की मदद से लगातार इनकी निगरानी की जा रही है। ये अपने रास्ते पर सुरक्षित चलते रहें, इसके लिए पांच सौ लोगों की नियुक्ति की गई है। साथ ही इलाके की सड़कों को बंद कर इन्हें दक्षिण पश्चिम दिशा की ओर ले जाया जा रहा है। 

लेकिन कुछ पर्यावरण विदों का मानना है कि ऐसा लगता है कि हाथियों का झुंड अपने घर दक्षिण पश्चिम युन्नान प्रांत (Yunnan state) में मेंग्यांग नेचर रिजर्व (Mengyang Nature Reserve, Jinghong) की ओर बढ़ रहा है। प्रशासन द्वारा इनके रास्ते बदलवाने के सारे प्रयास विफल हुए हैं।

आखिर क्यों निकले हैं इतने लंबे सफर पर : 
इन 15 हाथियों में 6 मादा हाथी, 3 नर हाथी, 3 किशोर और 3 बच्चे शामिल हैं। चीन के अधिकारियों के मुताबिक चीन के इतिहास में ये जानवराें का सबसे बड़ा माइग्रेशन है। ये हाथी आखिर सफर पर क्यों निकले हैं? इसको लेकर भी प्राणी विज्ञानियों का अलग अलग मत है। कुछ लोगों का कहना है कि शायद इस ग्रुप के लीडर को अनुभव ही न हो और वाे सिर्फ चलते ही जा रहा हो या हो सकता है कि वे पीढ़ियों से भूले हुए अपने किसी पुराने रास्ते की याद ताजा करने निकले हों। हो सकता है कि वे अपना प्रवास पूरा करके दोबारा अपनी जगह पर लौट आएं। 

लेकिन, इतने लंबे सफर पर वे क्यों निकले हैं? वे क्यों लगातार चल पड़े हैं? अपने नैसर्गिक आवास से इतनी दूर वे क्यों जा रहे हैं? इन रहस्यों को सुलझाने की कोशिश की जा रही है। आखिर में आपको बताते चलें कि चीन में केवल 300 हाथी ही बचे हैं। इसलिए 10 लाख डाॅलर का नुकसान करने के बाद भी इन हाथियों को बचाने की लगातार कोशिश चीन की सरकार कर रही है। 

यह भी पढ़ें : 15 गांवों के लोग ही खनन के पक्ष में, इन्हें ढाल बनाकर आम लोगों की आवाज दबा रहा शासन 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp