Trending

Tenants police verification: किराएदारों का पुलिस वैरिफिकेशन की झंझट खत्म, घर बैठे ऑनलाइन होगी प्रोसेस। जानें प्रक्रिया…!

Tenants police verification

भोपाल। कई बड़े-छोटे शहरों में मकान मालिकों द्वारा किराएदारों को रखा जाता है। लेकिन इन किराएदारों के पुलिस वैरिफेकेसन की झंझटों में पड़ने की परेशानी के चलते मकान मालिकों द्वारा इससे बचा जाता है।

ऐसे में असामाजिक तत्वों की जानकारी भी पुलिस तक नहीं पहुंच पाती और कई तरह की अप्रिय घटना भी देखने को मिलती है। लेकिन अब मकान मालिकों के लिए परेशान होने की जरूरत नहीं है। (Tenants police verification)

घर बैठे ही कुछ बिंदुओं को फॉलो करके किरायदारों का पुलिस वैरिफिकेशन किया जा सकेगा।

Landlord के लिए नया सिस्टम

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पुलिस द्वारा मकान मालिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए किराएदारों के वैरिफिकेशन के लिए पुलिस की साइट पर ऑप्शन दिया गया है। (Tenants police verification)

Tenants police verification

Credit- Google

इस वेबसाइट की मदद से मकान मालिक घर बैठे ही कि किराएदारों की वैरीफिकेशन आसानी से कर सकेंगे। इसके लिए किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। हालांकि, किराएदार वैरिफिकेशन के लिए पोर्टल पर कुछ अपडेट होने बाकी हैं।

पुलिस वेबसाइट के इस्तेमाल से वैरिफिकेशन

बताया गया है कि जैसे ही कुछ बदलाव कर दिए जाएंगे, तो आसानी से मकान मालिक पुलिस वेबसाइट का इस्तेमाल करते हुए अपने मोबाइल, कंप्यूटर और लैपटॉप से किराएदारों का वैरिफिकेशन आसानी से कर सकते हैं।

Tenants police verification

Credit- Google

Tenants police verification

Credit- Google

किसी भी तरह की परेशानी से बचते हुए कुछ स्टेप्स फॉलो करके वैरिफिकेशन की इस प्रोसेस को पूरा किया जा सकता है। इसके लिए भोपाल पुलिस की साइट https://bhopal.mppolice.gov.in/ पर जाकर Tenant verification पर क्लिक करना होता है।

Also Read: The History Of Automobiles; Things You Need To Know

 असामाजिक तत्वों पर रहेगी नजर

बता दें कि शहर में मकान मालिकों द्वारा किराएदारों के लिए किराए पर घर और कमरे दिए जाते हैं। लेकिन वैरिफिकेशन की प्रोसेस से बचा जाता है। (Tenants police verification)

Tenants police verification

Credit- Google

ऐसे में कुछ आसामाजिक तत्वों द्वारा इसका फायदा उठाते हुए गलत गतिविधियों को अंजाम दिया जाता है। ऑनलाइन वैरिफिकेशन शुरू होने से आसानी से पुलिस तक किराएदारों की जानकारी पहुंच पाएगी और असामाजिक तत्वों पर भी नजर रखी जा सकती है। (Tenants police verification)

Also Read: Azaan Controversy: क्या अल्लाह बहरे हैं, जो उन्हें चिल्लाकर याद किया जाता है- केएस ईश्वरप्पा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp