Politics

Azaan controversy: क्या अल्लाह बहरे हैं, जो उन्हें चिल्लाकर याद किया जाता है- केएस ईश्वरप्पा

Azaan controversy

Azaan controversy: बीजेपी के दिग्गज नेता केएस ईश्वरप्पा ने कनार्टक के मंगलुरू में एक सभा को संबोधित करते हुए अजान पर बड़ा बयान दिया है। दरअसल, जब केएस ईश्वरप्पा भाषण दे रहे थे, तभी पीछे से मस्जिद से अजान होने लगी।

इसके बाद केएस ईश्वरप्पा ने भाषण के बीच में ही अजान पर टिप्पणी करनी शुरु कर दी। केएस ईश्वरप्पा ने अजान को सिरदर्द बताते हुए कहा कि क्या अल्लाह बहरे हैं, जो माइक पर चिल्लाकर उन्हें याद किया जाता है।

ईश्वरप्पा ने बोला कि मैं जहां भी जाऊं हूं यह मेरे लिए एक बड़ा सिरदर्द है। सुप्रीम कोर्ट का जजमेंट है, आज या कल ये खत्म जरूर होगा, किसी को शंका करने की जरूरत नहीं है। (Azaan controversy)

सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए खुद पीएम नरेंद्र मोदी ने ये बातें हमें सिखाई है।

ये क्या कह गए नेताजी?

बीजेपी नेता केएस ईश्वरप्पा ने कुछ ऐसा कहा जिसके बाद विवाद होना लाजिमी है। जी हां उन्होंने कहा कि क्या माइक पर चिल्लाने से ही अल्लाह सुनेगा? (Azaan controversy)

Azaan controversy

Credit- Google

हम भी अपने मंदिरों में पूजा करते हैं, भजन करते हैं, महिलाएं श्लोक बोलती हैं। इस ब्रम्हांड में भक्ति के मामले में हम और हमारी भाता सबसे आगे हैं। (Azaan controversy)

Also Read: चार स्पेसएक्स अंतरिक्ष यात्री घर वापस लौटे, 5 महीने का मिशन हुआ समाप्त

अजान पर पहले भी विवाद

जानकारी के तौर पर बता दें कि लाउडस्पीकर से होने वाली अजान लंबे वक्त से एक बहस का मुद्दा बना हुआ है। फेमश गायक सोनू निगम से लेकर राज ठाकरे तक इस पर बयान दे चुके हैं। (Azaan controversy)

Azaan controversy

Credit- Google

विवाद के बीच यूपी में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए थे। लाउडस्पीकर बजाने के तय वक्त का पालन कराया गया। इसके अलावा राज ठाकरे भी लाउडस्पीकर के विरूध्द बोल चुके हैं। (Azaan controversy)

Also Read: Chandelier Designs and Ideas

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp