Other

Mangalvar ke din kya nhi kare: मंगलवार के दिन भूलकर भी ना करें ये 5 काम, धन की हानि और महिलाओं को हो सकते हैं ये नुकसान।

Mangalvar ke din kya nhi kare

Mangalvar ke din kya nhi kare: सनातन धर्म में सप्ताह के सातों दिनों को किसी न किसी देवी-देवता के आराधना और पूजा-पाठ का दिन माना जाता है। ज्योतिष में मंगलवार को भगवान हनुमान और मंगल ग्रह का दिन माना जाता है।

बता दें कि मंगल ग्रह को उग्र माना गया है, इसलिए मंगल को शांत करने के लिए इस दिन भगवान हनुमान जी की आराधना की जाती है। साथ ही कई ऐसे काम हैं, जो इस दिन नहीं करना चाहिए।

ऐसे ही पांच काम हम आपको आज बताने जा रहे हैं, जिन्हें आपको मंगलवार को भूलकर भी नहीं करना चाहिए। यदि यह निषेध काम किए तो जीवन में उथल-पुथल मचते ही देर नहीं लगती है।

मंगलवार को यह काम नहीं करें

नाखून और बाल नहीं काटना चाहिए

ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि मंगलवार के दिन सिर के बाल और नाखून भूलकर भी नहीं काटना चाहिए। इसके अलावा शेविंग यानी दाड़ी भी नहीं बनानी चाहिए। (Mangalvar ke din kya nhi kare)

Mangalvar ke din kya nhi kare

Credit- Google

ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है। जो लोग इन चीजों को नहीं मानते उन्हें बुध्दि और धन का नुकसान उठाना पड़ता है।

इस दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनें

मंगलवार के दिन काले रंग के कपड़े नहीं पहनना चाहिए। इस दिन काले रंग के कपड़े पहनने से सुख दूर होते हैं और दुख आने लगते हैं। रुपए कमाने का जरिए खत्म होने लगता है।

Mangalvar ke din kya nhi kare

Credit- Google

ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक इस दिन यानी मंगलवार को लाल और नारंगी कलर के वस्त्र ही धारण करना सही रहता है। ऐसा करने से मंगल दोष का असर कम होने लगता है। (Mangalvar ke din kya nhi kare)

उधार देना और लेना करें बंद

कई धार्मिक विद्वानों का मत है कि मंगलवार (Mangalvar ke totke) के दिन किसी भी तरह के उधार लेनदेन से बचना चाहिए। ऐसा करने से धन का नुकसान होता है।

Mangalvar ke din kya nhi kare

Credit- Google

इसके अलावा घर में नेगेटिव ऊर्जा का प्रभाव होने लगता है, इससे परिवार में दरिद्रता बढ़ने लगती है। (Mangalvar ke din kya nhi kare)

श्रंगार का सामान नहीं खरीदना चाहिए

लड़की और औरत को इस दिन ज्योतिष शास्त्र के अनुसार श्रंगार का सामान नहीं खरीदना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से शादीशुदा जीवन में दरार आने लगती है।

Mangalvar ke din kya nhi kare

Credit- Google

साथ ही घरेलू कलह बढ़ने लगती है, जिससे परिवार टूटते समय नहीं लगता है। इसलिए महिलाएं हमेशा ध्यान रखें कि इस दिन श्रंगार सामग्री ना खरीदें। (Mangalvar ke din kya nhi kare)

Also Read: Breast Cancer पर नई रूप रेख तैयार कर रहा विश्व स्वास्थ्य संगठन

मांसाहार और शराब का रोकें

सनातन धर्म में मंगलवार को सात्विक दिवस माना गया है। इस लिहाज से इस दिन मांसाहार, शराब और किसी भी तरह का व्यसन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिेए। (Mangalvar ke din kya nhi kare)

Mangalvar ke din kya nhi kare

Credit- Google

ऐसा करने से भगवान हनुमान जी की कृपा से आप वंचित तो होंगे ही, साथ ही आपके कई काम भी बिगड़ने लगेंगे।

Also Read: Indian Economic Development (1950-1990) : How Indian Economy Progressed After Independence

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp