Top News

“कुछ डॉक्टर ऐसे भी” कोरोना मरीज के शव को ट्रैक्टर से पहुँचाया शमशान घाट सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

कोरोना महामारी के चलते भारत मे कई जगह कोरोना मरीजों की संख्‍या बढ़ती नजर आ रही है। इसी के चलते अलग अलग जगह पर कोरोना मरीजों के शवो की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती नजर हो रहीं हैं।

तेलंगाना के एक डॉक्टर ने कोरोना मरीज का अंतिम संस्कार करने के लिए शव को शवदाह गृह पहुंचाने के लिए एक ट्रेक्‍टर का सहारा‍ लिया। पेद्दापल्ली जिले के डॉक्टर पेंड्याला श्रीराम ने रविवार को जो उस समय ड्यूटी पर थे, एक कोरोना मरीज जिसकी मौत हो गई। एम्बुलेंस उपलब्ध न होने के कारण उन्होंने एक ट्रैक्टर का सहारा लिया और जब नगर निगम अधिकारियों द्वारा दिए गए इस ट्रैक्टर के चालक ने गाड़ी चलाने से मना कर दिया। तो उन्‍होनें खुद यह ट्रेक्‍टर चलाकर कोरोना शव को शवशान घाट तक पहुंचाया।

कोरोना शव के लिए अपनी मानवता दिखाने वाले यह डॉ.  पेद्दापल्ली जिले में जिला चिकित्सा निगरानी अधिकारी के रूप में काम करने वाले हैं जिनका नाम  डॉ. पांड्याला श्रीराम है।

घटना तब सामने आई जब डॉ. श्रीराम द्वारा पीड़ित के शरीर के साथ ट्रैक्टर चला रहे एक वीडियो को सोशल मीडिया पर व्यापक रूप से साझा किया गया।

श्रीराम के मुताबिक, रविवार सुबह करीब 9.30 बजे मरीज की मौत हो गई। पेद्दापल्ली के सरकारी अस्पताल में यह पहली मौत थी, हालांकि जिले में अब तक कोरोन से आठ लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी जरूर पढ़े- “कुछ टीचर ऐसे भी” पुणे की केमिस्ट्री टीचर के इस जुगाड़ की सोशल मीडिया पर जमकर हो रही प्रसंशा

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp