Team India Victory Parade: भारतीय क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024(T20 World Cup 2024) का चैंपियन बनने के बाद आज भारत पहुंची है. जहां, दिल्ली में टीम इंडिया का जोरदार स्वागत किया गया. भारतीय टीम के खिलाड़ियों ने फैंस के साथ जबरदस्त भांगड़ा किया. टीम ने मौर्या होटल पहुंचकर जर्सी के रंग का केक काटा. जहां, बीसीसीआई सचिव जय शाह, अध्यक्ष और गणमान्य लोग मौजूद थे. फिलहाल भारतीय टीम पीएम मोदी से मिलने के लिए उनके आवास पर पहुंची है. पीएम मोदी भारतीय खिलाड़ियों के साथ मुलाकात करेंगे. टीम के साथ बीसीसीआई सचिव, अध्यक्ष भी मौजूद हैं.
भारतीय टीम का कार्यक्रम(Team India Victory Parade)
- भारतीय खिलाड़ी पीएम मोदी से मिलने के बाद चार्टड फ्लाइट से मुंबई पहुंचे.
- मुंबई पहुंचकर खिलाड़ी खुली बस में वानखेड़े स्टेडियम पहुंचेंगे
- शाम 5 बजे मरीन ड्राइव से वानखेड़े स्टेडियम तक खुली बस में ट्रॉफी के साथ परेड में भाग लेंगे.
Team India Victory Parade Live: एयरपोर्ट पर खिलाड़ियों को लेने पहुंची बस
Team India's flight received a water salute from Mumbai Aiport when they reached Mumbai. 🇮🇳 pic.twitter.com/CN6ZPieif2
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
मुंबई एयरपोर्ट पर भारतीय खिलाड़ी लैंड कर चुके हैं। वही, खिलाड़ियों को लेने वाले बस मुंबई एयरपोर्ट पर पहुंच गयी है।
वानखेड़े स्टेडियम के पास वाले मेट्रो स्टेशन पर फैंस की भारी भीड़
टी20 वर्ल्ड कप 2024 की चैंपियन भारतीय टीम कुछ देर में मुंबई पहुंच जाएगी. इससे पहले वानखेड़े स्टेडियम के पास भारी भीड़ जमा है, स्टेडियम के नजदीकी चर्चगेट मेट्रो स्टेशन पर भारी भीड़ देखी गई. फैंस टीम को सपोर्ट करने के लिए खूब उत्साहित हैं.
वानखेड़े स्टेडियम में बारिश शुरू, फैंस का टूटा दिल
Team India's victory parade bus stuck in the traffic before to pick up Team India. 😂🔥pic.twitter.com/1FLCmU01KB
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) July 4, 2024
वानखेड़े स्टेडियम में आज भारतीय टीम का भव्य सेलिब्रेशन(Team India Victory Parade) होगा. लेकिन, उससे पहले फैंस वानखेड़े में बारिश शुरू हो गई. आज 5 बजे मरीन ड्राइव से वानखेडे स्टेडियम तक टीम इंडिया ट्रॉफी के साथ विक्ट्री परेड करेगी. फिलहाल वानखेड़े स्टेडियम में बारिश शुरू हो चुकी है.
भारतीय टीम के स्वागत के लिए वानखेड़े स्टेडियम में पहुंची भारी भीड़
#WATCH | Mumbai: A massive sea of people covers every inch of Marine Drive as fans cheer on and await Team India's arrival.
The team will have a victory parade shortly, to celebrate their #T20WorldCup2024 victory. pic.twitter.com/oibKAzzhZc
— ANI (@ANI) July 4, 2024
महाराष्ट्र: मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में क्रिकेट के प्रति उत्साही प्रशंसक पहुंचे टीम को सपोर्ट करने के लिए पहुंच चुके हैं. काफी संख्या में भारी भीड़ मरीन ड्राइव और स्टेडियम में पहुंच चुकी है. इसके साथ ही उन्होंने मुंबई का राजा रोहित शर्मा और भारत-भारत का नारे लगाए.
Team India Victory Parade Live: भारी बारिश के बीच मरीन ड्राइव पर मौजूद फैंस
MARINE DRIVE GOING MAD WITH FANS 🔥 pic.twitter.com/iA2LuxYp3C
— Johns. (@CricCrazyJohns) July 4, 2024
मुंबई में भारी बारिश जारी है। इसके बावजूद क्रिकेट फैंस मरीन ड्राइव पर मौजूद हैं। भीगते हुए फैंस टीम इंडिया के नारे लगा रहे हैं।
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने रोहित-कोहली समेत कईं खिलाड़ियों से कल विधानसभा में मुलाकात करेंगे
भारतीय टीम के वापस लौटने के बाद अब महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियो को मिलने के लिए आमंत्रित किया है. शिवसेना नेता प्रताप सरनाईक ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘मुंबई(Team India Victory Parade) में आज का कार्यक्रम बीसीसीआई(BCCI) द्वारा आयोजित किया गया है. कप्तान रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे और यशस्वी जायसवाल सहित मुंबई से टीम इंडिया के खिलाड़ी कल महाराष्ट्र विधानसभा में सीएम एकनाथ शिंदे से मिलने आएंगे. एमसीए का सदस्य होने के नाते मैंने खिलाड़ियों को आमंत्रित किया और उन्होंने मेरा निमंत्रण स्वीकार कर लिया है.