Automobile

जाने लीजिये Tata Nexon और Maruti Brezza में से कौन है बेहतर, कम कीमत में दोनों Car में मिलते है दमदार फ़ीचर्स

car

Car: यदि आप नई एसयूवी Car को खरीदना चाहते हैं तो आप टाटा नेक्सन या मारुति ब्रेजा को खरीदने के बारे में सोच रहे होंगे लेकिन यदि आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि इन दोनों कार में से आप किस कार को खरीदे तो आज हम आपको इन दोनों कार के स्पेसिफिकेशन के साथ इनके फीचर्स के बारे में भी सारी जानकारी देंगे जिसके बाद आप आसानी से इनमें से अच्छी कार को चुन सकते हैं।

टाटा नेक्सन के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर्स (Tata Nexon Technical Specifications & Features)

car

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- इस कार में 1497 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • फ्यूल टाइप:- यह डीजल से चलने वाली कार है।
  • एआरएआई माइलेज:- टाटा नेक्सन का एआरएआई माइलेज 24 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • टोटल सिलेंडर:- इस कार में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए हैं।
  • पावर:- यह कार 114 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- टाटा नेक्सन 260 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • एयरबैग:- इस कार में सेफ्टी के लिए टोटल 2 एयरबैग लगाए गए है।

मारुति ब्रेज़ा के टेक्निकल स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर्स (Maruti Brezza Technical Specifications & Features)

car

Credit: Google

  • इंजन डिस्प्लेसमेंट:- मारुति ब्रेजा में 1462 सीसी का इंजन लगाया गया है।
  • फ्यूल टाइप:- यह पेट्रोल से चलने वाली कार है।
  • एआरएआई माइलेज:- इस कार का एआरएआई माइलेज8 किलोमीटर प्रति लीटर है।
  • टोटल सिलेंडर:- मारुति ब्रेजा में टोटल 4 सिलेंडर लगाए गए है।
  • पावर:- यह कार अधिकतम 101 बीएचपी की पावर को जनरेट कर सकती है।
  • टोर्क:- मारुति ब्रेज़ा अधिकतम 136 एनएम की टोर्क को जनरेट कर सकती है।
  • एयरबैग:- सेफ्टी के लिए इस कार में टोटल 6 एयरबैग लगाए गए हैं।

Also Read: Innova और Ertiga को नहीं, सबसे ज्यादा लोग खरीदते हैं इस 7 Seater Car को, जानिए क्या है इसकी खासियत

जानिए इन Car की कीमत के बारे में

सुजुकी कंपनी की तरफ से आने वाली मारुति ब्रेज़ा की शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपए है वही इस Car के टॉप मॉडल की कीमत 14.04 लाख रुपए रखी गई है वही आपको बता दे की टाटा कंपनी की तरफ से आने वाली टाटा नेक्सन की शुरुआती कीमत 7.80 लाख रुपए रखी गयी है वहीं टाटा नेक्सन के टॉप मॉडल की कीमत 14.35 लाख रुपए है लेकिन यह इन Car की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत है।

आज हमने आपको टाटा नेक्सन और मारुति ब्रेजा के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर्स के साथ इन Car की कीमत के बारे में भी सारी जानकारी दी है इसीलिए अब आप अपनी जरूरत के अनुसार इनमें से किसी भी कार को खरीद सकते हैं।

Also Read: ये है भारत की सबसे दमदार SUV Car, नेता से लेकर अभिनेता भी खरीदते हैं इस कार को, जानें क्या है इसकी खासियत

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp