Automobile

March Discount: मार्च मे मिल रहे लग्जरी कारो पर शानदार ऑफर, इन कारो पर मिल रहा सबसे ज़्यादा Discount

Discount

यदि आप कार लेने के बारे मे सोच रहे है तो देर मत कीजिए। अच्छे Discount पर उठाइए अपनी मनपसन्द कार। जी हाँ, इस मार्च के महीने मे कई कारो मे भारी Discount मिल रहा है। ये ग्राहको के लिए बहुत ही सुनहरा अवसर है, बहुत ही कम दाम मे एक शानदार कार खरीदने का। जानिए किन कारो मे मिल रहा सबसे ज़्यादा Discount ।

मार्च महीना लाया लग्जरी कारो पर भारी Discount

अगले महीने यानी अप्रैल से वित्तीय वर्ष 2023-24 की शुरुआत होने जा रही है। साथ ही गाड़ीयो मे कुछ नये बदलाव भी नज़र आने वाले है। जैसे इंजन और सुरक्षा को लेकर कुछ अन्य सेफ्टी फीचर जुड़ने वाले है।

Discount

credit: google

जिसके चलते गाडियो के दामो मे व्रद्धि हो सकती है। इसलिए कंपिनियो द्वारा मार्च महीने मे सबसे ज़्यादा Discount के साथ गाङिया बेची जा रही है। ये ऑफर केवल मार्च महीने तक के लिए सीमित है।

इन कारो मे मिल रहा सबसे अच्छा Discount

Citroen C5 Aircros: 

Citroen C5 Aircros इस महीने सबसे ज़्यादा Discount ऑफर कर रही है। इस गाड़ी मे कंपनी 3 लाख तक का डिसकाउंट ऑफर कर रही है, जो बाकी सभी कारो मे सबसे ज़्यादा है।

Discount

credit: google

इस कार की कीमत 37.17 लाख रुपये है. ये 17.5  किलोमीटर / लीटर का माइलेज देती है। इसके साथ ही इसमे 1997सीसी का इंजन लगाया गया है और 5 लोगो क बैठने की पर्याप्त जगह भी उपलब्ध है।

Also read: कैसे शुरु हुआ Sunroof कार का प्रचलन? जानिए भारत मे सबसे ज्यादा प्रचलित Sunroof कार कौन सी है

Jeep Meridian:

Discount

credit: google

Jeep Meridian के विभिन्न वारिएंट पर 2.5 लाख तक के Discount का ऑफर दिया जा रहा है। 30.10 – 37.15 लाख रुपय तक की कीमत वाली ये गाड़ी 15.7 से 16.2 तक का माइलेज देती है। इसमे 1956 सीसी का इंजन लगाया गया है। साथ ही इसमे 7 लोगो की बैठने की जगह उपलब्ध है।

VW Tiguan: 

Discount

credit: google

VW Tiguan पर 1.85 लाख तक का डिसकाउंट ऑफर किया जा रहा है। इसकी कीमत 33.50 लाख रुपय तक है। इसमे 1984 सीसी का इंजन लगया गया है। ये 12.65 किलोमीटर / लीटर का माइलेज देती है। साथ ही इसमे 5 लोगो की सिट्टिंग केपेसीटी भी है।

Skoda Kushaq:

Discount

credit: google

Skoda Kushaq पर 1.25 लाख तक का डिसकाउंट ऑफर किया जा रहा है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 11.59 – 19.69 लाख रुपय है। ये 17.2 से 19.2 किलोमीटर / लीटर का मैलगे देती है। साथ ही इसमे 999-1498 सीसी का इंजन लगया गया है। इसमे भी 5 लोगो की सिट्टिंग केपेसीटी है।

VW Virtus:

Discount

credit: google

VW Virtus इसमे 1.13 लाख रुपय का डिसकाउंट मिल रहा है। इसकी एक्स शोरुम कीमत 11.32 – 18.42 लाख रुपय है। इसमे 999 सीसी – 1498 सीसी का इंजन लगाया गया है। 18.12 से 19.4 किलोमीटर / लीटर के माइलेज के साथ 5 लोगो की सिट्टिंग केपेसीटी है।

Also read: Mahindra XUV400 vs. Tata Nexon EV vs. MG GS EV; Which one is the best?

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp