Sports

T20 World Cup: 11 साल बाद टी-20 वर्ल्डकप मैच टाई हुआ:नामीबिया ने सुपरओवर में ओमान को हराया

T20 World Cup 2024

T20 World Cup: 11 साल बाद T-20 वर्ल्डकप मैच टाई हुआ:नामीबिया ने सुपरओवर में ओमान को हराया; विसे ने सुपरओवर में 13 रन बनाए, 1 विकेट लिया डेविड विसे सुपरओवर में नसीम खुशी के विकेट का जश्न मनाते हुए। नामीबिया ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के रोमांचक मुकाबले में ओमान को हराकर अपने अभियान की शुरुआत जीत के साथ की।

रुबेन ने पहले ही ओवर से किया अटैक

इससे पहले गेंदबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम ने शानदार शुरुआत की थी। उन्होंने ओमान को 109 के स्कोर पर ऑलआउट कर दिया। साउथ अफ्रीका में पैदा हुए रुबेन ट्रुबलमैन को पहला ओवर डालने की जिम्मेदारी मिली और उन्होंने यहीं से तलहका मचाना शुरू कर दिया। रुबेन ने पारी की पहली गेंद पर कश्यप प्रजापति को एलबीडब्ल्यू कर दिया। प्रजापति अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे। इसके बाद बल्लेबाजी करने आकिब इलयास भी उसी तरह बिना खाता खोले आउट हो गए। इस समय तक ओमान का स्कोर दो विकेट पर शून्य रन था।

वीस ने दिया साथ(T20 World Cup)

वीस ने दिया साथ(T20 World Cup)

रुबेन तीसरा ओवर करने आए और इस बार उन्होंने सलामी बल्लेबाज नसीम खुशी को आउट(T20 World Cup) किया। 10 रन के स्कोर पर तीन विकेट खोकर ओमान बैकफुट पर आ गया। इसके बाद बचा हुआ काम डेविड वीस ने कर दिया। उन्होंने ओमान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खालिद कैल को आउट किया। वहीं पुछल्ले बल्लेबाजों को भी पवेलियन भेजा। साउथ अफ्रीका में पैदा हुए नामीबिया के रुबेन ट्रुमपलमैन ने चार ओवर के स्पैल में चार विकेट नहीं वीस ने तीन विकेट लिए।

सुपर ओवर में नामीबिया ने जीता मैच

नामीबिया की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। ओमान की ओर से बिलाल खान ने गेंदबाजी की। नामीबिया की ओर से डेविड वीस और एरामस बल्लेबाजी करने आए। इस ओवर में तीन चौके और दो छक्के लगे। टीम ने छह गेंदों में 21 रन बनाए। जवाब में ओमान केवल 10 ही रन बना पाई।

ओमान की ओर से नसीम खुशी और आकिब बल्लेबाजी करने उतरे। पहली गेंद पर दो रन आए वहीं अगली गेंद(T20 World Cup) डॉट रही। तीसरी गेंद पर नामीबिया के वीस ने नसीम खुशी को आउट किया। अगली दो गेंदों पर दो रन आए। वहीं आखिरी गेंद पर मकसूद ने छक्का लगाया लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाई।

Also Read: 2024 IND vs BAN T20 वर्ल्ड कप क्रिकेट मैच आज, ये है अपडेट

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp