Top News

Sushant Singh Rajput Birthday Special: बैकअप डांसर से बॉलीवुड स्टार बनने तक का सफर

“सुशांत सिंह राजपूत”, बॉलीवुड से लेकर आसमान तक चमकने वाला वो सितारा जिसे पूरी दुनिया कभी नहीं भूल सकती। 21 जनवरी 1986 में जन्‍मे सुशांत भले ही अब इस दुनिया में नहीं है लेकिन अपनी बेहतरीन अदाकारी से दुनिया में नाम कमाने वाले सुशांत सिंह राजपूत हमेशा लोगों के दिलों में जिंदा रहेगें।

उनके 36 वें जन्मदिन पर आइए नजर डालते हैं सुशांत सिंह राजपूत के बॉलीवुड जीवन पर और जानते हैं कि इंजीनियरिंग छात्र से लेकर बॉलीवुड स्‍टार बनने तक उनका सफर कैसा रहा।

टीवी से की शुरूआत  

सुशांत सिंह राजपूत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरूआत एकता कपूर के टीवी सीरीयल “किस देश में है मेरा दिल” से की थी। साथ ही सुशांत एक प्रशिक्षित डांसर भी थे। इसलिए उन्होंने अपनी इंजीनियरिंग तीसरे वर्ष में छोडकर मुंबई की श्यामक डावर डांस अकेडमी ज्‍वाइन की थी।

बॉलीवुड में एंट्री

सुशांत बिना किसी बॉलीवुड कनेक्शन के साथ फिल्म उद्योग में आए थे लेकिन फिर भी बॉलीवुड में खुद के लिए एक अच्‍छी जगह बनाने में कामयाब रहे। 2013 में, सुशांत ने अपनी पहली फिल्म काई पो झे ईशान भट्ट की भूमिका निभाई। अभिनेता ने अपनी बेहतरीन अदाकारी के साथ लोगों के दिलों को को जीता।

उसी वर्ष, सुशांत ने एक रोमांटिक फिल्‍म शुद्ध देसी रोमांस भी की है। सुशांत अब टीवी से निकलकर बडे पर्दे पर अपने पैर जमा चुके थे लेकिन अब बॉलीवुड के आसमान को छूना वाकी था।  

बाद में, सुशांत, आमिर खान और अनुष्का शर्मा की फिल्म पीके का हिस्सा रहे, लेकिन यह एक संक्षिप्त भूमिका थी। फिल्म में अपना कार्यकाल पोस्ट किया, उन्होंने 2015 में ब्योमकेश बख्शी को किया, और इस फिल्म के साथ, उन्होंने दर्शकों को फिर से प्रभावित किया।

एम. एस. धोनी बनकर दुनिया में किया नाम

2016 में सुशांत की जिंदगी में एक नया मोड़ आया एक बेहतरीन फिल्म एम.एस.धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी के रिलीज़ के साथ सुशांत पूरी दुनिया में अपना नाम बना चुके थे। इस फिल्म के साथ, सुशांत ने अपनी अदभुद अदाकारी से क्रिकेट फैन्‍स से लेकर एक्टिंग के दीवानों तक सबका दिल जीत लिया था।  

यह भी जरूर पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत केस: नशे के इन 25 बॉलीवुड चेहरों को बेनकाब कर सकती है एनसीबी

2017 में, सुशांत ने कृति सनोन के साथ राब्ता में काम किया, 2018 में, अभिनेता ने अपनी फिल्म केदारनाथ के साथ फिर से लोगों का दिल जीता।

सुशांत सिंह राजपूत ने सोनचिरैया में भूमिका निभाई, फिल्‍म बड़े पर्दे पर कुछ खास नहीं कर पायी लेकिन उन्होंने खुद के अभिनय में साबित कर दिया कि वह किसी भी रोल को बखूबी निभा सकते हैं क्योंकि उन्होंने इसमें एक डाकू का किरदार निभाया था।

आखिरी फिल्‍म ने बनाया वर्ल्‍ड रिकॉर्ड-

भले ही 14 जून 2020 को सुशांत ने दुनिया को अलविदा कह दिया हो लेकिन उनकी याद में उनके देहांत के बाद रिलीज की गयी सुशांत कि आखिरी फिल्‍म दिल बेचारा वर्ल्‍ड रिकॉर्ड बना चुकी है।

दिल बेचारा दुनिया की ऐसी पहली फिल्‍म है जिसे रिलीज़ के 24 घंटों के अंदर 95 मिलियन दर्शकों द्वारा देखा गया है।  साथ ही यूट्यूब और आईएमडी रेटिंग के मामलें में भी फिल्‍म दिल बेचारा बाकी फिल्‍मों से पीछे है। अपनी बेहतरीन अदाकारी से फिर एक बार सुशांत सिंह राजपूत ने लोगों के दिलों मे जगह बनाई। यह सच है कि अब सुशांत सिंह राजपूत बॉलीवुड की किसी भी फिल्‍म में नजर नहीं आऐगें लेकिन बॉलीवुड में उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

यह भी जरूर पढ़ें-सुशांत सिंह राजपूत से भी ज्यादा दर्दनाक है अमन बैसला का आत्महत्या केस यहां देखें वीडियो-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp