Top News

खाने के शौकीन जीत सकते हैं रॉयल एनफील्‍ड, बस खत्‍म करनी होगी ये 4 किलों की बुलेट थाली-

बुलेट थाली: पुणे का शिवराज होटल एक अनोखी प्रतियोगिता लेकर आया है जिसमें अगर कोई व्‍यक्ति एक 4 किलो के खाने की थाली को 60 मिनट में खत्‍म करता है तो उसे एक चमचमाती बुलेट बाइक मिलेगी।

पुणे के बाहरी इलाके में वडगाँव मावल क्षेत्र में स्थित शिवराज होटल, कोरोनवायरस महामारी के बीच ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ‘विन द बुलेट बाइक’  प्रतियोगिता लेकर आया है। ऐसे समय में जब महामारी के कारण दुनिया के कई बडे होटल और रेस्‍ट्रॉरेंट भारी नुकसान से जूझ रहे हैं, तो पुणे का यह शिवराज होटल ग्राहकों को आमंत्रित करने के लिए यह अनूठी योजना लेकर आया है।

बुलेट थाली की विषेशता

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले ग्राहक को 60 मिनट के अंदर एक नॉन-वेज थाली को खत्म करना होगा। जो इस टास्‍क को पूरा करने में सफल होगा उसे होटल की तरफ से 1.65 लाख रुपये की रॉयल एनफील्ड ईनाम के तौर पर दी जाएगी।

द बुलेट थली एक मांसाहारी थाली है जिसमें 4 किलोग्राम मटन और मछली के साथ लगभग 12 व्यंजन बनाए गए हैं। व्यंजनों में फ्राइड सुरमई, पॉम्फ्रेट फ्राइड फिश, चिकन तंदूरी, ड्राई मटन, ग्रे मटन, चिकन मसाला और कोलुम्बी (प्रॉन) बिरयानी शामिल हैं। इस थाली की कीमत 2,500 रुपये है।

इन्‍होनें जीती बुलेट

महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के निवासी सोमनाथ पवार ने एक घंटे से भी कम समय में इस बुलेट थाली खत्‍म करके रॉयल एनफील्ड ईलाम में जीती है। होटल के मालिक अतुल वायकर बताते हैं कि वह पहले भी ऐसे अनोखें ऑफर लेकर आ चुके हैं जिसमें विजेताओं को एक थाली खत्‍म करने पर पैसे नकद दिए जाते थे।

यह भी जरूर पढ़ें-वायरल स्‍टोरी: ब्रेकप को बनाया व्‍यापार, देहरादून के इस शख्‍स ने खोला दिल टूटा आशिक चाय कैफे

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp