Top News

बड़ी खबर: सुपर साइक्लोन अम्‍फान का कहर जारी देखे वीडियो

चक्रवाती तूफान अम्‍फान सुपर साइक्‍लोन जिसकी सूचना सरकार पहले ही लोगो तक पहुंचा चुकी है, अपना असर दिखाना जारी कर दिया है। खबरो की माने तो साइक्‍लोन बुधवार को दोपहर से शाम के बीच पश्चिम बंगाल के दीघा तट से टकराने की अंशका है। इसी को लेकर आई एम डी (भारतीय मौसम विभाग) ने पश्चिम बंगाल के लिए अलर्ट जारी किया है।

ओडिशा में तूफान की वजह से तेज हवाए चलना चालू हो गई है, मौसन विभाग की जानकारी के अनुसार पारादी में 102 किमी, चंदबली में 74 किमी. भुवनेश्‍वर में 37 किमी, बालासोर में 61 किमी और पुरी में 41 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही है।

ओडिशा में भद्रक में तेज हवाएं और बारिश ने दस्‍कक देना शुरू कर दी है।  

मौसन विभाग के अनुसार चक्रवाती तूफान अम्‍फान सुपर साइक्‍लोन बुधवार को दोपहर से शाम के बीच पश्चिम बंगाल के दीघा तट से टकराएगा। इस दौरान 180 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलेगीं और तेज बारिश की भी अशंका है। इसी के चलते पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों से तीन लाख लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।

मौसम विभाग की जानकारी के अनुसार दक्षिणी एवं उत्‍तरी 24 परगना, हावड़ा, हुगली और कोलकाता पर इसका सबसे बुरा असर पड़ेगा। आडि़शा के केंद्रपारा, भदरक, बालासोर, जयपुर, मयूरभंज और जगत सिंहपुर जिले में सबसे ज्‍यादा नुकसान होने की अंशका है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp