Top News

मंत्री व विधायक पर आपराधिक प्रकरण दर्ज कराने पर्यावरण प्रेमियों ने एसपी को सौंपा ज्ञापन 

पर्यावरण प्रेमी शरद सिंह कुमरे और अमित भटनागर ने सोमवार को छतरपुर एसपी सचिन शर्मा से मुलाकात कर खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह और विधायक बड़ामलहरा प्रदुम सिंह लोधी पर आपराधिक प्रकरण दर्ज करने हेतु ज्ञापन सौंपा है। हरित सत्याग्रह के तहत बक्स्वाहा जंगल बचाओ आंदोलन शुरू करने वाले शरद सिंह कुमरे ने बताया कि 30 जून को प्रभारी मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह (Brijendra Pratap Singh) द्वारा पर्यावरण प्रेमियों के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया गया। वहीं क्षेत्रीय विधायक प्रदुम्न सिंह लोधी (Pradyuman Singh Lodhi) द्वारा खुले मंच से पर्यावरण प्रेमियों को बाहरी बताते उन्हें धमकी दी गई।

इस दौरान कुमरे ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा करते हुए कहा कि बक्स्वाहा राष्ट्रीय मुद्दा बन चुका है। ऐसे में देशभर के लोग छतरपुर में आ रहे हैं। ऐसे में इस तरह की अभद्रता पर पुलिस को लगाम लगानी पड़ेगी।

कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर भीड़ इकट्‌ठी की : 
एसपी को दिए ज्ञापन में कुमरे ने बताया है कि 30 जून को प्रभारी मंत्री द्वारा अचानक ही कोरोना की गाइडलाइन के खिलाफ कसेरा गांव में भीड़ इकठ्ठा कर सभा की गई। इस दौरान खनिज मंत्री ने बिना लोगों की राय जाने मंच से जंगल कटने के फायदे गिनाए गए। इस दौरान मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंह ने पर्यावरण प्रेमियों के लिए भद्दे शब्दों का इस्तेमाल किया। वहीं विधायक प्रदुम सिंह लोधी ने पर्यावरण प्रेमियों को खुले मंच से धमकी दी।

ज्ञापन में अन्य घटनाओं का भी जिक्र : 
इसी के साथ ही ज्ञापन में अमित भटनागर और ईश्वर चंद त्रिपाठी के साथ हुए अभद्रता का भी जिक्र किया गया है। इस दौरान उनके जरूरी दस्तावेज फाड़ दिए गए थे। वहीं जबलपुर नर्मदा मिशन के संस्थापक समर्थ सद्गुरु भैया जी सरकार के साथ हुई अभद्रता की घटना का जिक्र भी इस ज्ञापन में किया गया है। 

वहीं शैल चित्रों के सर्वेक्षण के लिए आई पुरातत्व विभाग की टीम को वन विभाग द्वारा दी गई धमकी, गुना के पर्यावरण प्रेमी पुष्प राज शर्मा एवं उनके साथियों को वन विभाग द्वारा बंधक बनाए जाने की घटनाओं का भी इस ज्ञापन में उल्लेख किया गया है।

यह भी पढ़ें : दो दर्जन साइकिल सवारों के साथ 5 दिवसीय साइकिल यात्रा छतरपुर से बक्सवाहा रवाना 

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp