Top News

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हैं कोरोना वैक्‍सीन के बारे ये गलत अफवाहें, जानिए एक्‍सपर्ट की राय-

कोरोना वायरस के मामलें बढने के साथ साथ कोरोना का नया प्रकार डेल्टा वेरियेंट भी देश के लिए एक नयी समस्‍या बनता नजर आ रहा है। स्वास्थ्य विशेषज्ञों की माने तो यदि यदि वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं की गई तो कोरोना के इस नए प्रकार को रोकना असंभव हो सकता है।

लेकिन कोरोना वायरस एकलौती समस्‍या नहीं है जो देश के सामने चुनौती बन रही है कोरोना वैक्‍सीन को लेकर समाज में फैल रही गलत खबरें भी वैक्‍सीनेशन की प्रक्रिया को पूरा होने से रोक रही है।   

सोशल मीडिया और समाज में वैक्‍सीन को लेकर कई अफवाहे तेजी से देखने को मिल रही हैं, COVID वैक्सीन के बारे में झूठे बयान और गलत सूचनाओं ने टीका लगवाने के लिए जनता में कुछ अनिच्छा पैदा की है।

स्वास्थ्य अधिकारियों की मदद से हमने सोशल मीडिया और समाज में वैक्‍सीन के बारे में फैले इन मिथको को दूर करने की कोशिश की है।

कोरोना वैक्‍सीन के बारे में “मिथ और फैक्‍ट”

मिथक: “जो लोग कोरोना से उबर चुके हैं उन्‍हें वैक्‍सीन की जरूरत नहीं है”

तथ्य: COVID-19 के टीके उच्च स्तर की सुरक्षा प्रदान करते हैं, अगर कोई मरीज ऐसा है जो कोरोना वायरस होने के बाद ठीक हो चुका है तो उसे भी कोरोना वैक्‍सीन लगवाने की आवश्‍यकता है।

मिथक: “स्‍वस्‍थ और युवा लोगों को कोरोना वैक्‍सीन की जरूरत नहीं है”

तथ्य: स्‍वास्‍थ्‍य विषेशज्ञ बताते हैं कि आपकी उम्र चाहे कितनी ही हो। COVID-19 वैक्‍सीन कोरोना संक्रमण को रोकने मे अधिक सुरक्षित, अधिक प्रभावी और अधिक अनुमानित है। इसलिए वैक्‍सीन जरूर लगवाएं।

मिथक: “वैक्‍सीन से बाँझपन की समस्‍या होती है।”

तथ्य: COVID-19 के टीके पर सेक्‍सुअल हेल्‍थ और प्रजनन क्षमता कोई भी प्रभाव नहीं पडता, वैक्‍सीन आपकी इम्‍युनिटी बढाने का काम करती है इससे आपके सेक्‍सुअल स्‍वास्‍थ्‍य पर कोई असर नहीं पडता।

मिथक: “वैक्सीन डीएनए के साथ खिलवाड़ करेगी।”

तथ्‍य: COVID-19 वैक्‍सीन आपके डीएनए को नहीं बदल सकती क्‍योंकि इसका सीधा असर आपकी इम्‍युनिटी पर पडेगा। इसके अलावा किसी भी प्रकार के स्‍वास्‍थ्‍य मुद्दे का इस पर कोई प्रभाव नहीं पडेगा।

मिथक: “वैक्‍सीन कोरोन वायरस से नहीं बचा पायेगी।”

तथ्‍य: कोरोना वैक्‍सीन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए ही बनाई गई है, हा ऐसा हो सकता है कि आप कोरोना वैक्‍सीन लगवाने के बाद भी कोरोना संक्रमित हो जाएं लेकिन वैक्‍सीनेशन के बाद आपको वायरस से जल्‍दी उबरने में मदद मिलेगी।

ये वैक्‍सीन के जुडे कुछ कॉमन मिथक हैं जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं इन पर ध्‍यान न दें कोरोना वैक्‍सीन को सभी जरूरी परीझणो के बाद मंजूरी दी गई ताकि इसका स्‍वास्‍थ्‍य पर कोई बुरा असर न पडें। इसलिए अफवाहों पर ध्‍यान न दें और अपने नजदीकी टीकाकरण केंद्र में वैक्‍सीनेशन जरूर करवाएं।

यह भी जरूर पढें – क्‍या कोरोना वैक्‍सीन से हमेशा के लिए खत्‍म जाएगा कोरोना वायरस ? यहां जानें कोरोना वैक्‍सीन से जुड़े ऐसे ही कुछ सवालों के जवाब-

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp