Top News

इंदौर के लिए सोनू सूद भेजेंगे 10 ऑक्सीजन जनरेटर, हवा से ऑक्सीजन अलग करती है ये मशीन

मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना संक्रमण एक बार फिर अपने पैर पसारने लगा है। बुधवार को इंदौर में कुल 1693 लोगों की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। संक्रमितों की बढ़ती संख्या के कारण इंदौर में लगातार ऑक्सीजन की भी जरूरत पड़ रही है।

शहर की इसी जरूरत को पूरा करने के लिए एक बार फिर अभिनेता सोनू सूद आगे आए हैं। सोशल मीडिया पर जारी किए गए एक वीडियो में बॉलीवुड अभिनेता ने कहा है कि इंदौर के लोगों के लिए हम 10 ऑक्सीजन जनरेटर भेजेंगे।

 सोनू की अपील सब मिलकर महामारी को हराएं :

सोनू ने जानकारी देते हुए बताया कि ये मशीन हवा से खुद ही ऑक्सीजन अलग कर लेती है। वहीं वीडियो में वे इंदौर के लोगों से अपील करते हुए कह रहे हैं कि इंदौर के लोग अपना खास ख्याल रखें। मुझे पता चला है कि इंदौर में ऑक्सीजन की बहुत किल्लत है। मैं 10 ऑक्सीजन जनरेटर इंदौर के लिए भेज रहा हूं। साथ ही मैं इंदौर के लोगों से गुजारिश करना चाहूंगा कि लोग मिलकर अपना योगदान दें। ताकि जरूरतमंद लोग जल्द से जल्द इस महामारी से बाहर आ सकें। 

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि मां अहिल्या की नगरी में सभी लोग मिलकर एक-दूसरे का साथ देंगे।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल और आर्थिक राजधानी इंदौर में कोरोना की स्थिति बहुत खराब है। दोनों ही शहरों के सभी अस्पतालों में बिस्तरों की किल्लत है। ऑक्सीजन की कमी से लगातार लोगों की मौत की खबरें सामने आ रही हैं। आगे की स्थितियों को ध्यान में रखकर प्रशासन वहां के राधा स्वामी सत्संग में क्वारंटीन सेंटर बना रहा है।

Share post: facebook twitter pinterest whatsapp